trendingNow12666687
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: प्रयागराज में महाकुंभ तो खत्म हो गया, लेकिन अब कैसा है माहौल? देखें ये वीडियो

Prayagraj Viral Video: महाकुंभ 2025 के समापन के बाद प्रयागराज में सन्नाटा छा गया है. पहले जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, अब सड़कें, घाट और अखाड़े सूने नजर आ रहे हैं. संगम तट खाली हो गया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. शहर अब धीरे-धीरे अपनी सामान्य स्थिति में लौट रहा है.

Viral: प्रयागराज में महाकुंभ तो खत्म हो गया, लेकिन अब  कैसा है माहौल? देखें ये वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Mar 02, 2025, 03:51 PM IST
Share

Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को प्रयागराज में हुआ, जिसमें 45 दिनों के दौरान लगभग 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. मेले के समापन के बाद, शहर की रौनक की खत्म हो गई और संगम तट अब अपेक्षाकृत शांत दिखाई देता है.

महाकुंभ समापन के बाद छाया सन्नाटा

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रयागराज का माहौल महाकुंभ के बाद पूरी तरह बदल गया है. पहले जहां श्रद्धालुओं की भीड़ थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है. सड़कों, घाटों और अखाड़ों में वीरानी छाई हुई है. संगम तट भी खाली नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. कुछ लोग मेले की यादें ताजा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह नजारा देखकर मन उदास हो गया. माना जा रहा है कि जो भी शख्स कुंभ गया वो तो लौत आया लेकिन उसका मन नहीं लौता. 

 

मेले के दौरान संगम क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता था

मेले के दौरान संगम क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता था, लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. अस्थायी तंबू, जो लाखों श्रद्धालुओं के आवास के लिए लगाए गए थे, अब हटाए जा रहे हैं. इसके सात सफाई कर्मी मेले के अवशेषों को साफ करने में जुटे हैं ताकि शहर जल्द ही अपनी सामान्य स्थिति में लौट सके.

अब मेले के समापन के बाद यातायात व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है

महाकुंभ के दौरान, शहर में भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी. संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करना पड़ा था और प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई थी, लेकिन अब मेले के समापन के बाद, यातायात व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और शहर की सड़कों पर भीड़ कम हो गई है.

Read More
{}{}