अगर आपको कोई चीज पसंद न आए और उसे वापस करने के लिए आप दुकान में जाएं तो उसे किस तरह से देना चाहेंगे? जवाब शायद ये ही होगा कि उसे वैसे तरीके से ही वापस देंगे जैसे वो खरीदते समय था, लेकिन अगर दुकान की पॉलिसी के अनुसार चीज को वापस नहीं लिया जाता है तो गलती आपकी ही है कि खरीदते समय ध्यान नहीं दिया. मगर ऐसे में दुकान जाकर जबरन पैसे मांगे जाए ये कानूनी जुर्म से कम नहीं है. हालांकि, ऐसा एक शख्स ने कर डाला है.
चाकू से फाड़ दिया लहंगा
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स लहंगा फाड़ते हुए नजर आ रहा है. साझा की गई वीडियो के जरिए पता चला है कि लहंगा लड़की को पसंद नहीं आया था और इसे वापस करने के लिए वो दुकान पहुंची थी.
वापस न करने पर दुकानदार के साथ की दादागिरी
ये मामला महाराष्ट्र के कल्याण का बताया जा रहा है. जहां एक दुकान में घुसकर युवा दादागिरी करता नजर आ रहा है. सुमित सायानी नामक इस शख्स की सारी हरकत CCTV में कैद हो गई है और जिसे अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देखा जा रहा है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे शख्स पहले जेब से चाकू निकालता है और फिर लहंगे को फाड़ देता है. इतना ही नहीं, उसकी चोली को उठाकर भी चाकू से फाड़ देता है. इसके बाद दुकानदार से पूरे पैसे वापस मांगता है.
32 हजार का लहंगा चाकू से फाड़ा
बताया जा रहा है कि महिला को लहंगा पसंद नहीं आया था जिसकी कीमत 32 हजार रुपये थी और वो उस लहंगे को वापस करने के लिए दुकान गई थी, लेकिन साथ में आए उसके मंगेतर ने लहंगा वापस न लेने पर हंगामा कर दिया. चाकू से लहंगे को फाड़ दिया और दुकानदार को भी चाकू दिखाकर धमकी देने लगा कि “अगर तूने मेरे पैसे नहीं लौटाए तो मैं तुझे ऐसे ही फाड़ डालूंगा.” ये सारी चीजें सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. बता दें कि सुमित सायानी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.