trendingNow12588490
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पिज्जा खाते वक्त दांत में अटका चाकू का टुकड़ा, मैनेजर करने लगा मिन्नतें और फिर...

Maharashtra News: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को पिज्जा खाते समय चाकू का टुकड़ा मिला. शिकायतकर्ता अरुण कापसे ने बताया कि उन्होंने एक नामी फूड कंपनी से पिज्जा ऑर्डर किया था और पिज्जा खाते वक्त उन्हें चाकू के टुकड़े का अहसास हुआ.  

पिज्जा खाते वक्त दांत में अटका चाकू का टुकड़ा, मैनेजर करने लगा मिन्नतें और फिर...
Shivam Tiwari|Updated: Jan 05, 2025, 11:33 AM IST
Share

Pune News: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति को अपने ऑर्डर किए गए पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिला. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ध्यान आकर्षित किया. शिकायतकर्ता अरुण कापसे ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एक नामी कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया था, जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन 596 रुपये का भुगतान किया.

पिज्जा खाने के दौरान दांत में फंसा चाकू का टुकड़ा

जब अरुण पिज्जा खा रहे थे, तभी उन्हें अचानक अपने मुंह में कुछ कठोर महसूस हुआ. इसके बाद जब अरुण उसे बाहर निकालना तो पता चला कि वह चाकू का टुकड़ा था, जो कटर की तरह दिख रहा था. इस घटना से अरुण को मामूली चोट भी आई. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पिज्जा कंपनी के मैनेजर को दी.  मैनेजर ने पहले तो इस घटना को नकारने की कोशिश किया, लेकिन जब अरुण ने तस्वीर भेजी, तो मैनेजर तुरंत उनके घर पहुंचा गया. मैनेजर ने अरुण से अनुरोध किया कि वे इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर न करें. इसके बदले में मैनेजर ने पिज्जा के पैसे वापस करने की पेशकश की और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की.

कंपनी के मैनेजर ने मामले को दबाने के लिए की अपील
अरुण ने बताया कि मैनेजर ने स्वीकार किया कि यह चाकू (कटर) का टुकड़ा है और यह गलती उनकी तरफ से हुई है. मैनेजर ने यह भी कहा कि अगर यह टुकड़ा किसी और के मुंह में चुभ जाता, तो गंभीर चोट लग सकती थी. अरुण ने इस घटना की शिकायत FDA (Food and Drug Administration) में दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

596 रुपये के पिज्जा में मिला चाकू
शिकायतकर्ता अरुण कापसे ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एक प्रसिद्ध कंपनी से पिज्जा ऑर्डर किया और इसके लिए 596 रुपये दिए. लेकिन पिज्जा खाते वक्त उन्हें अचानक चाकू का टुकड़ा महसूस हुआ, जो कटर की तरह दिख रहा था. जब उन्होंने उसे बाहर निकाला तो पता चला कि वह सच में चाकू का टुकड़ा था. उन्होंने इसकी तस्वीर खींची और कंपनी को भेज दी. इसके बाद कंपनी का मैनेजर आया और उसने स्वीकार किया कि यह मामला मीडिया में न जाए, इसीलिए उसने पिज्जा के पैसे न लेने की बात कही. शिकायतकर्ता ने कहा कि अब वह इस मामले की शिकायत FDA में करेंगे.

 

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
इसे खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @saurabh23934844 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "पुणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है पिज़्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का दावा किया गया है सोचिए ये कितनी बड़ी लापरवाही है अगर ये गलती से भी  मुह मे चला जाता तो कितनी बड़ी घटना हो सकती थी . अब तो बाहर कुछ भी खाने से डर लगने लगा है." पोस्ट को देखकर यूजर तरह-तरहके कमेंट कर रहे हैं. 

Read More
{}{}