trendingNow12625946
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Watch: शिकार के चक्कर में नहर में फंसा शिकारी, पानी के अंदर आखिरी सांस तक करता रहा संघर्ष, देखें वीडियो

Python Dies In Canal Viral Video: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक अजगर का वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी के तेज बहाव में अजगर की मौत हो जाती है. इस घटना का वीडियो जब इंटरनेट पर वायरल हुआ, तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए.

 Watch: शिकार के चक्कर में नहर में फंसा शिकारी, पानी के अंदर आखिरी सांस तक करता रहा संघर्ष, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Jan 31, 2025, 10:44 PM IST
Share

Trending Video: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शिकार की कोशिश में एक विशाल अजगर नहर के अंदर फंस गया. बताया जा रहा है कि अजगर ने एक बड़े जानवर को दबोच लिया था और उसे निगलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज था कि अजगर खुद को बचा नहीं सका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए हैरानी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: watch:  क्या चाल-ढाल है... कुत्ते को पहना दी High Heels, वीडियो देख याद आ जाएगा 'Dance Basanti' सॉन्ग
 

शिकार करने के चक्कर में गई अजगर की जान

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अजगर एक बड़े जानवर को अपने शरीर में लपेटे हुए है और उसे निगलने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, नहर के अंदर तेज पानी के बहाव की वजह से वह खुद को संभाल नहीं पाया और आखिरकार दम तोड़ दिया. वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इस दर्दनाक घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में बच्चे खो न जाएं, इसके लिए पति-पत्नी ने निकाला कमाल का जुगाड़; वीडियो देखकर हैरान हुए लोग!

नहर में बहते हुए हुआ दर्दनाक अंत!

जब गांव वालों ने इस अजगर को नहर में देखा तो यह नजारा बेहद हैरान करने वाला था. किसी ने तुरंत इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया लोग वीडियो देखकर हैरान हैं कि अजगर की हिम्मत इतनी ज्यादा थी कि वह मरते दम तक अपने शिकार को नहीं छोड़ रहा था यह दृश्यमान दृश्यों ने लोगों को गहरे एहसास दिलाए कि शिकार की कोशिश में अजगर ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन पानी के तेज बहाव ने उसे बचने का मौका नहीं दिया.

इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ वीडियो 

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नहर में तेज बहाव के कारण अजगर के बचने की संभावना नहीं थी और पानी के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हो गई. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @pavan__pratap_353_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, और इसके कैप्शन में लिखा, "मैनपुरी की नहर में विशाल अजगर". इस वीडियो को अब तक 18.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 4 लाख 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Read More
{}{}