Viral Video: कहते हैं, "God can’t be everywhere, so he created mothers." यानी भगवान हर जगह नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्होंने मां बनाई. यह बात सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, जानवरों पर भी पूरी तरह लागू होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने यह बात फिर से साबित कर दी कि मां चाहे इंसान की हो या जानवर की, वो अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है.
क्या है पूरी घटना
वायरल वीडियो तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क के मासाई कोप्ज़ इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक फोटोग्राफर वेंकट कृष्णन ने जंगल का एक ऐसा दृश्य कैमरे में कैद किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नर शेर एक शावकों (lion cubs) के झुंड की ओर बढ़ रहा था. तभी दो शेरनियां, जिनमें एक बच्चों की मां थी और दूसरी उसकी बहन, तुरंत हरकत में आ गईं. आगे उन्होंने बिना किसी डर के उस नर शेर की तरफ दौड़ लगाई और साफ इशारे में चेतावनी दी. “दूर रहो.” शेरनियों का ये रूप देखकर नर शेर के तेवर तुरंत बदल गए. उसकी दहाड़ की आवाज़ नरम पड़ गई और चेहरे के भाव बदल गए, जैसे उसे समझ आ गया हो कि वो ये लड़ाई नहीं जीत सकता. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “उसने जान लिया कि ये लड़ाई उससे नहीं लड़ी जाएगी.”
शेर ने किया बच्चों पर हमला
मां की हिम्मत का दूसरा उदाहरण एक भैंस के बच्चे को शेरों ने घेर लिया था। लेकिन उसकी मां ने हार नहीं मानी। उसने सींग झुकाकर पूरे जोश में शेरों की तरफ दौड़ लगाई और अपने बच्चे के चारों ओर घूम-घूमकर पहरेदारी करने लगी. उसकी आंखों में साफ दिख रहा था. "बच्चे तक पहुंचने से पहले तुम्हें मुझसे भिड़ना होगा."
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर Venkat Krishnan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.