Snakes Fight: इंसानों की तरह जानवरों की प्रजाति भी अलग-अलग तरह होती है और इनमें भी कई ऐसे रीति-रिवात होते हैं जिनके बारे में हम जानते हैं तो काफी हैरानी होती है. आज इस खबर में हम आपको सांपों के बारे में बताएंगे. दक्षिण-पूर्वी एशिया के घरने जंगलों से किंग कोबरा का बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है. जिसमें दो कोबरा सांप आपस में लड़ रहे हैं. एक दूसरे से लिपटकर लड़ रहे हैं.
दो सांपों के बीच हो रही इस लड़ाई को एक तरह का नृत्य या फिर प्रतिसपर्धा भी कहा जा सकता है. क्योंकि यह लड़ाई मादा सांप के साथ संभोग करने के लिए हो रही है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किंग कोबरा के दो नर सांपों के बीच प्रजनन के लिए हुई लड़ाई को कैमरे में कैद किया. इस लड़ाई में ना तो एक सांप दूसरे सांप को नुकसान पहुंचा रहा है और ना ही एक दूसरे पर जहर का इस्तेमाल कर रहा है.
बताया जा रहा है कि ये दोनों सांप करीब 12 फीट से ज्यादा लंबे थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे पर जहर का इस्तेमाल नहीं किया. इसके बजाय दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर लिपटकर जमीन से ऊपर उठते हुए धीरे-धीरे एक-दूसरे को नीचे दबाने की कोशिश की. दोनों सांपों के बीच होने वाला यह मुकाबला लगभग आधा घंटा चला. इस तरह की लड़ाई का मकसद एक दूसरे को नुकसान पहुंचाना नहीं होता, बल्कि सामने वाले के सिर को जमीन पर लगाना होता. ऐसा करने पर दूसरे वाले सांप की जीत हो जाती है और फिर वो मादा सांप के साथ संभोग करता है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के मुकाबलों में जहर का इस्तेमाल ना होने की वजह बिल्कुल साफ है. अगर कोई सांप जहर का इस्तेमाल करता है, तो वह खुद भी जख्मी हो सकता है या फिर मर सकता है. वैसे भी जब दोनों सांपों के पास एक जैसी ताकत हो तो वो एक-दूसरे पर इस तरह के हमले मुनासिब नहीं हैं. इसलिए वे सिर्फ ताकत का प्रदर्शन करते हैं.
सापों के बीच होने वाली इस तरह लड़ाई बेहद आम है लेकिन यह गहरे जंगलों में देखने को मिलती है, जहां इंसानों की पहुंच नहीं होती लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस तरह के मंजर को कैमरे पर रिकॉर्ड किया है.