Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया अजीब और अनोखी होती है. यहां हर दिन कुछ न कुछ अलग और मजेदार चीजें वायरल होती रहती हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे. कभी गजब के जुगाड़ वाले वीडियो सामने आते हैं, तो कभी बच्चों के क्यूट डांस के वीडियो वायरल होते हैं. कई बार लोग रील बनाने के लिए अजीब हरकतें करते हैं, तो कुछ लोग खतरनाक स्टंट भी करने लगते हैं. हर कुछ दिन में स्टंट से जुड़ा कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी एक शख्स स्टंट करता नजर आ रहा है.
स्टंट के चक्कर में भाई ने अपना लाखों का कर लिया नुकसान
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक घर की छत पर स्टंट करने के लिए खास सेटअप तैयार किया गया है. छत पर दो पैरेलल प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं और उन पर एक कार खड़ी है. स्टंट के लिए कार एक तय रफ्तार से चलना शुरू करती है और इसे सामने वाली बिल्डिंग की छत पर लैंड करना था. मगर गणना (कैलकुलेशन) गलत हो गई और कार बिल्डिंग के पास तो पहुंची, लेकिन छत तक नहीं पहुंच सकी. फिर क्या था, कार सीधा नीचे गिर गई! इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कार की हालत बेहद खराब हो गई. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इस स्टंट वीडियो की चर्चा होने लगी.
कर लिया 10 लाख रुपए का नुकसान इतना रिस्क लेने की क्या जरूरत थी ।
There was a loss of Rs 10 lakh, what was the need to take so much risk. pic.twitter.com/YijMGBINHY— Vivek Tiwari (@vivek3780vivek) January 30, 2025
वीडियो देख हैरान हो गए लोग
वायरल वीडियो इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम @vivek3780vivek नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "कर लिया 10 लाख रुपए का नुकसान इतना रिस्क लेने की क्या जरूरत थी ." वीडियो को अब तक 7 लाख 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे पसंद कर रहा है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "गाड़ी की तो ऐसी की तैसी कर दी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सही कहा आपने भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मौज कर दिया भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुछ ज्यादा ही पैसा हो गया है."