trendingNow12770268
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बारिश में डूबे हुए नाले से निकला शख्स; फिर सीना पीटकर किया ऐसा ड्रामा कि... देख हैरान हो गए लोग

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बिना कपड़ा पहले हुए गाली से बाहर निकलर गोरिल्ला जैसी हरकतें करते हुए नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

बारिश में डूबे हुए नाले से निकला शख्स; फिर सीना पीटकर किया ऐसा ड्रामा कि... देख हैरान हो गए लोग
Shivam Tiwari|Updated: May 23, 2025, 04:44 PM IST
Share

 Trending Video: बारिश के मौसम में अक्सर सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और कई बार मैनहोल भी भर जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मैनहोल से निकलता है फिर ऐसा अजीबो-गरीब ड्रामा करता है कि देखने लोग हैरान हो जाते हैं. 

बाढ़ के पानी में मैनहोल से निकला आदमी

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश हो रही है. लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों के नीचे छिपे हुए हैं. वहीं, सड़क पर पानी जमा हो चुका है और प्लास्टिक की बोतलें पानी में तैर रही हैं. इसी बीच अचानक एक शख्स मैनहोल से बाहर निकलता है. जबकि यह शख्स पूरी तरह से ऊपर बिना कपड़ों के है. वह अचानक गोरिल्ला की तरह अपने सीने पर मुठ्ठी से जोर से थपथपाने लगता है, जैसे वह जंगल का कोई जानवर हो. उसका यह ड्रामा देखकर आस-पास खड़े लोग और वीडियो देखने वाले सब हैरान रह जाते हैं. शख्स का यह बर्ताव देखकर कोई समझ नहीं पाता कि वह क्या कर रहा है.

यह शख्स पूरी तरह से ऊपर बिना कपड़ों के है. फिर वह अचानक गोरिल्ला की तरह अपने सीने पर मुठ्ठी से जोर से थपथपाने लगता है, जैसे वह जंगल का कोई जानवर हो. उसका यह ड्रामा देखकर आस-पास खड़े लोग और वीडियो देखने वाले सब हैरान रह जाते हैं. शख्स का यह बर्ताव देखकर कोई समझ नहीं पाता कि वह क्या कर रहा है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर baaba_0001 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किया गया है. वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि यह आदमी अपनी खुशी और आजादी जता रहा था, तो कुछ ने इसे अजीब और असामान्य माना. इ
वीडियो वायरल होते ही कई लोग अपनी-अपनी राय देने लगे. 

Read More
{}{}