trendingNow12858226
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ठुकरा के मेरा प्यार... GYM में चिल्लाते हुए एक्सरसाइज कर रहा था 'निब्बा', पीछे Video बनाकर मजे ले रहे थे लड़के

Exercise Viral Video: एक जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फिटनेस सेंटर में लड़के एक्सरसाइज कर रहे हैं.

 
ठुकरा के मेरा प्यार... GYM में चिल्लाते हुए एक्सरसाइज कर रहा था 'निब्बा', पीछे Video बनाकर मजे ले रहे थे लड़के
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 28, 2025, 12:29 PM IST
Share

Gym Workout Viral Video: जिम के अंदर जब भी आप जाते होंगे तो यह जरूर देखते होंगे कि कोई न कोई जोश के साथ एक्सरसाइज कर रहा होता है. कुछ तो चिल्ला-चिल्लाकर वर्कआउट करने में भरोसा करते हैं. कुछ इसी तरह एक जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फिटनेस सेंटर में लड़के एक्सरसाइज कर रहे हैं. इसी दौरान एक लड़का अपनी बैक की एक्सरसाइज में जुटा है. लेकिन जैसे ही बैकग्राउंड में फिल्मी गाना 'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी' गूंजता है, वह युवक एकदम जोश से भर जाता है और ऐसा जोश दिखाता है कि बाकी सब भूल जाता है.

एक्सरसाइज करते वक्त क्यों चिल्ला रहा था लड़का?

वह लड़का बिना फॉर्म या तकनीक की परवाह किए जोर-जोर से वेट अपने दोनों हाथों से खींचने लग जाता है, मानो उसके अंदर कोई फिल्मी हीरो जाग गया हो. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि लड़का केवल एक्सरसाइज नहीं कर रहा, बल्कि अपने भीतर के गम और गुस्से को भी बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. उसकी एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज से लग रहा है कि वो किसी इमोशनल ड्रामे से गुजर रहा है. शायद किसी दिल टूटने का दर्द हो या फिर कुछ और लेकिन यह बात तो तय है कि गाने का असर उस पर कुछ ज्यादा ही हो गया था.

 

 

वीडियो पर लोगों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी?

इस मजेदार क्लिप को एक्स पर @itsmanish80 नाम के यूजर ने शेयर किया. कैप्शन में लिखा, "कोई तो रोक लो इसे या फिर गाना बदल दो, वरना जिम में कुछ टूटने वाला है!" इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक व शेयर किया है. वीडियो देखने वाले यूजर्स भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा, "अब ये रुकेगा नहीं, आज बॉडी बना के ही दम लेगा!" दूसरे ने चुटकी ली, "लगता है किसी ने ब्रेकअप कर दिया है!" वहीं एक अन्य यूजर ने तो यह तक कह दिया, "एम्बुलेंस तैयार रखो, जोश में होश न खो बैठे!"

Read More
{}{}