trendingNow12664610
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral News: शख्स ने नौकरी के लिए किया अप्लाई, 60 सेकंड में मिला रिजेक्शन ईमेल, फिर...

Viral News: एक शख्स ने नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन 60 सेकंड के भीतर ही रिजेक्शन ईमेल मिल गया. उसने सोशल मीडिया पर यह घटना शेयर की, जिससे लोग हैरान रह गए. कई यूजर्स ने ATS (Applicant Tracking System) को इसकी वजह बताया, जबकि कुछ ने इसे भर्ती प्रक्रिया की खामी करार दिया.

Viral News: शख्स ने नौकरी के लिए किया अप्लाई, 60 सेकंड में मिला रिजेक्शन ईमेल, फिर...
Shivam Tiwari|Updated: Feb 28, 2025, 04:16 PM IST
Share

Trending News: नौकरी ढूंढना हमेशा से एक मुश्किल काम रहा है. कई बार कंपनियां हफ्तों या महीनों तक जवाब नहीं देतीं तो कभी-कभी कुछ दिनों में ही रिजल्ट मिल जाता है. लेकिन सोचिए अगर आपको सिर्फ 60 सेकंड के अंदर ही रिजेक्शन ईमेल मिल जाए, तो? ऐसा ही कुछ एक व्यक्ति के साथ हुआ, जिसने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया.

रिजेक्शन की स्पीड देखकर हैरान रह गया उम्मीदवार

हाल ही में एक व्यक्ति ने Reddit पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उसने बताया कि उसने एक कंपनी में Customer Success Manager पद के लिए आवेदन किया था. आवेदन भेजने के ठीक 1 मिनट बाद ही उसे ईमेल मिल गया, जिसमें लिखा था कि "आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पद भर चुका है." इस तेज़ी से आए रिजेक्शन ने उम्मीदवार को चौंका दिया. उसने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैंने आवेदन करने से पहले सभी ज़रूरी बातें चेक कर ली थीं. मेरी योग्यताएं, अनुभव, लोकेशन और अमेरिका में काम करने की अनुमति सबकुछ सही था. लेकिन अगर पद पहले ही भर चुका था, तो फिर यह जॉब पोस्टिंग अभी भी क्यों खुली थी?".

 

A lot can happen UNDER A MINUTE. Yes, one minute.
byu/Delicious-Demand-495 inrecruitinghell

लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट्स

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. कुछ लोगों ने कहा कि यह शायद "Applicant Tracking System (ATS)" की गलती हो सकती है, जो स्वचालित रूप से रिजेक्शन भेज देता है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे भी कई बार 1 मिनट के अंदर रिजेक्शन मिला है. अब तो मैं समझ ही नहीं पा रहा कि यह ATS कैसे काम करता है. शायद अब किसी प्रोफेशनल को हायर करके अपने डॉक्यूमेंट सही करवाने होंगे." वहीं, एक अन्य यूजर ने शेयर किया, "मैंने भी एक बार नौकरी के लिए अप्लाई किया था और कंपनी ने लिखा था कि 'आपका आवेदन एक असली इंसान पढ़ेगा'. लेकिन आवेदन करने के 1 मिनट के अंदर ही रिजेक्शन मेल आ गया."

ATS सिस्टम पर उठे सवाल

यह घटना बताती है कि कई कंपनियां ATS (Applicant Tracking System) का इस्तेमाल करती हैं, जो स्वचालित रूप से आवेदन को स्कैन करता है और तुरंत रिजेक्ट भी कर सकता है. कई लोग इसे अनुचित मानते हैं, क्योंकि इससे उम्मीदवार को वास्तव में कोई इंसान पढ़ भी रहा है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं होता.

Read More
{}{}