trendingNow12827021
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शख्स के हाथ लगी अपनी ही पुरानी डायरी, आखिरी पन्ने पर लिखी थी ऐसी बात, 7 साल बाद देखा तो नहीं हुआ आंखों पर यकीन

Viral Reddit Post: एक शख्स को उसकी 2018 की पुरानी डायरी मिली, जिसका आखिरी पन्ना पढ़कर वह खुद चौंक गया. उस पन्ने पर लिखा था कि वह उन सभी लोगों के मुंह पर मुक्का मारना चाहता है, जिन्होंने उसे कमज़ोर समझा था. यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर की गई, जहां यूज़र्स ने इसपर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.   

शख्स के हाथ लगी अपनी ही पुरानी डायरी, आखिरी पन्ने पर लिखी थी ऐसी बात, 7 साल बाद देखा तो नहीं हुआ आंखों पर यकीन
Shivam Tiwari|Updated: Jul 05, 2025, 06:34 AM IST
Share

Viral News: अक्सर हम पुरानी किताबें या कॉपियां रख तो लेते हैं, लेकिन वक्त के साथ उन्हें भूल भी जाते हैं. कई बार जब अचानक ये चीजें सामने आती हैं तो पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला जब एक व्यक्ति को उसकी 2018 की पुरानी डायरी हाथ लग गई. जिसे देखकर लोग हैरान हो गया. 

Reddit पर शेयर की डायरी की आखिरी लाइन

Reddit के इंडियासोशल (r/indiasocial) नाम के एक ग्रुप में एक यूज़र ने डायरी की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "मेरे हाथ मेरी पुरानी 2018 की डायरी लगी, मुझे आखिरी पन्ने पर ये लिखा मिला." तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि आखिरी पन्ने पर लिखा है,
“मुझे उन सब लोगों के मुंह पर पंच (मुक्का) मारना है जो लोग सोचते थे कि मुझे कुछ नहीं आता.” इस लाइन के ऊपर कुछ और भी लिखा हुआ था जिसे यूज़र ने छुपा दिया.

यूज़र की नाराज़गी और आत्मविश्वास की झलक

इस पोस्ट से यह साफ झलकता है कि उस समय ये शख्स अपने जीवन में संघर्ष कर रहा था और उसे अपने आसपास के लोगों से निराशा मिली थी. संभव है कि लोगों ने उसे कमजोर समझा हो या अयोग्य कहा हो. लेकिन उसने अपनी नाराज़गी डायरी में उतारी और खुद को साबित करने की ठान ली थी.

 

I was going through my 2018 diary and found this on the last page 
byu/Ashamed_Presence_576 inindiasocial

यूजर्स दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रिया

पोस्ट वायरल होते ही लोग मजेदार कमेंट करना शुरु कर दिए. एक यूज़र ने लिखा, “किसी को मारा या नहीं?” जिस पर जवाब मिला, “अभी भी ये सपना ही है.” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “नाम देखो इस बंदे का.” एक यूजर ने लिखा, “मुझे पूरा यकीन है कि अब तक इसने सबको गलत साबित कर दिया होगा.” कई बार पुरानी चीजें हमें हमारी भावनाओं से फिर जोड़ देती हैं. इस पोस्ट ने यही साबित किया कि इंसान चाहे जब भी खुद से सामना करे, अगर इरादे मजबूत हों, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

 

Read More
{}{}