Trending Video: हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन हादसे ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से लोग हवाई यात्रा को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क और चिंतित हो गए हैं. हालांकि, प्लेन हादसे दुर्लभ होते हैं और हर यात्रा जोखिम से भरी हो, ये जरूरी नहीं. फिर भी जब कोई हादसा विमान से जुड़ा हो, वो चाहे हवा में हो या जमीन पर, वह लोगों के मन में डर जरूर भर देता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. ये घटना एक फ्लाइट से जुड़ी है, लेकिन इस बार हादसा उड़ते विमान में नहीं, बल्कि ज़मीन पर खड़े प्लेन में हुआ है. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @flightfanatics पर पोस्ट किया गया है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में एक फ्लाइट कर्मी विमान के अंदर खड़ा दिख रहा है और किसी व्यक्ति से बात करता नजर आता है. उसके सामने सीढ़ियां लगी होती हैं, जिनके सहारे वह विमान से नीचे उतरने वाला होता है. लेकिन तभी नीचे खड़े कुछ ग्राउंड स्टाफ कर्मचारी अचानक सीढ़ी को खिसका देते हैं. ऊपर खड़ा शख्स इस बात से बेखबर होता है. जैसे ही वह कदम बढ़ाता है, उसे लगता है कि वह सीढ़ी पर पैर रख रहा है, लेकिन वह सीधे जमीन पर गिर जाता है. गिरते ही उसके हाथ में पकड़े कागज भी हवा में उड़कर बिखर जाते हैं. आसपास मौजूद लोग घबरा जाते हैं और उसे बचाने के लिए भागते हैं. यह पूरा नजारा बेहद चौंकाने वाला था.
वीडियो के बाद मचा हड़कंप
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ लोग इसे "ग्राउंड स्टाफ की बड़ी लापरवाही" बता रहे हैं, तो कुछ ने कहा कि "यह एक जानलेवा चूक है." हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि शख्स को कितनी चोट आई, लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरावट काफी गंभीर रही होगी.