Viral Video: टर्किश आइसक्रीम वाले अपने मजेदार स्टाइल और ट्रिक्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई बार देखा होगा कि कैसे ये आइसक्रीम वेंडर ग्राहक को कोन थमा कर झट से वापस खींच लेते हैं, कभी उल्टा पकड़ाते हैं तो कभी खाली कोन थमाते हैं. ये सब देखने में जितना मजेदार लगता है, कई बार उतना ही चिढ़ाने वाला भी हो सकता है. खासकर जब किसी का मूड पहले से ही ठीक न हो या कोई जल्दी में हो.
आइसक्रीन वाले की टर्किश स्टाइल से चिढ़ गया शख्स
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स टर्किश आइसक्रीम वाले की हरकतों से इतना परेशान हो गया कि उसने गुस्से में उसी अंदाज में पैसे वापस थमाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि आइसक्रीम वाला हमेशा की तरह अपनी ट्रिक दिखा रहा है. कोन को बार-बार हटाकर ग्राहक को छकाता है, ग्राहक शुरू में मुस्कुरा रहा होता है लेकिन धीरे-धीरे उसका चेहरा तंग आकर गुस्से में बदल जाता है. फिर जब आइसक्रीम वाला आखिरकार कोन थमाता है और पैसे मांगता है, तो वह शख्स गुस्से में उसी टर्किश स्टाइल में पैसे उसकी तरफ बढ़ाता है. लेकिन तुरंत ही वापस खींच लेता है. वह दो-तीन बार ऐसा करता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे वेंडर ने उसके साथ किया था. अंत में वह पैसा देता है लेकिन बिना मुस्कान के चला जाता है.
Bro played uno reversed pic.twitter.com/REAZN2zSSR
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) June 2, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Out of Context Human Race नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "कभी-कभी वेंडर लोग हद पार कर देते हैं." वहीं किसी ने लिखा, "यह देखकर मजा आ गया, अब वेंडर को भी समझ आया होगा कि ऐसा फील होता है क्या." कई यूजर्स ने इसे देखकर हंसी में लोटपोट होने वाले इमोजी भेजे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उस शख्स के रिएक्शन को बिल्कुल सही बताया.