Pimple On Face: आजकल लोग चमकदार त्वचा के लिए क्या-क्या नहीं करते! अच्छा खाना, ढेर सारा पानी और तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आम बात है. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई पिंपल की वजह से नौकरी छोड़ दे? जी हां, एक महिला ने रेडिट पर ऐसी ही कहानी शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट ने लोगों को हंसाया भी और हैरान भी किया.
आखिर क्या है कहानी?
महिला ने बताया कि उनकी कंपनी में एक पुरुष को मशीनरी के काम के लिए रखा गया था. इस काम में मशीनों को एथनॉल से साफ करना पड़ता था. वह व्यक्ति एक महीने तक काम सीखने के बाद अचानक नौकरी छोड़ गया. वजह थी उसके माथे पर निकला एक पिंपल. उसने महिला को मैसेज किया कि उसने पहले कभी पिंपल नहीं देखा था, और यह जरूर काम में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की वजह से हुआ. इसलिए वह अब और काम नहीं कर सकता.
इंटरनेट पर पोस्ट हो गया वायरल
इस घटना को रेडिट पर 'lstsmle331' नाम के हैंडल से शेयर किया गया. पोस्ट के हेडलाइन में लिखा, "सहकर्मी ने पिंपल की वजह से नौकरी छोड़ दी." चार दिन पहले शेयर हुई इस पोस्ट को 6,000 से ज्यादा अपवोट मिले. महिला ने लिखा, "हमने पिछले महीने एक नए व्यक्ति को हायर किया. उसे मशीनरी के साथ काम करना था, जिसमें एथनॉल से सफाई शामिल थी. एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उसने मुझे मैसेज किया कि केमिकल की वजह से उसे स्वास्थ्य समस्या हो गई. वह समस्या थी माथे पर एक पिंपल. उसने कहा कि पहले कभी पिंपल नहीं हुआ, तो यह काम की वजह से ही है."
लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
पोस्ट पढ़कर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. एक यूजर ने लिखा, "मैं तो पिंपल हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल यूज करता हूं!" दूसरे ने मजाक में कहा, "यह तो वैसा ही है जैसे मैं कहूं कि नौकरी में मेरे बाल सफेद हो गए, तो अब नौकरी छोड़नी पड़ेगी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "शायद उसे पहली बार काम में पसीना आया और वह नहीं जानता था कि चेहरा धोना पड़ता है." कुछ लोगों ने कहा कि यह शायद नौकरी से बचने का बहाना था.