trendingNow12832127
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

मजाक-मजाक में शख्स ने मजदूरों पर छोड़ दिया खूंखार शेर, फिर जो हुआ... देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी

Viral Video: लीबिया में एक व्यक्ति ने मजाक के नाम पर प्रवासी मजदूरों पर शेर छोड़ दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में मजदूर डर से इधर-उधर भागते दिखे. शख्स की इस हरकत पर लोग गुस्से में हैं और इसे हत्या की कोशिश बता रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.  

मजाक-मजाक में शख्स ने मजदूरों पर छोड़ दिया खूंखार शेर, फिर जो हुआ... देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी
Shivam Tiwari|Updated: Jul 09, 2025, 08:43 AM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने मजाक के नाम पर ऐसी हरकत कर दी कि लोग गुस्से से उबल पड़े। यह घटना लीबिया की बताई जा रही है, जहां एक व्यक्ति ने काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर जानबूझकर एक शेर छोड़ दिया. यह वीडियो इतना डरावना था कि जिसने भी वीडियो देखा वह सहम गया.

मजदूरों पर शेर छोड़ दिया

घटना लीबिया की राजधानी त्रिपोली की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कुछ प्रवासी मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे. उसी दौरान उनका मालिक (जिसके पास एक पालतू शेर था) उन्हें डराने के लिए शेर को छोड़ देता है. जैसे ही शेर मजदूरों की ओर दौड़ता है, वहां अफरा-तफरी मच जाती है. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

चेहरे पर साफ नजर आया खौफ

वीडियो में मजदूरों के चेहरों पर डर साफ नजर आ रहा है. एक शेर अचानक हमला कर देता है, जिससे एक मजदूर बुरी तरह चीखने लगता है. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि जिस शख्स ने शेर छोड़ा, वो खुद हंसते हुए नजर आ रहा है, जैसे यह कोई मजाक हो.

 

वीडियो देख सहम गए लोग

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @tripathimayanks नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "लीबिया में मजाक-मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया शेर." वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "ये मजाक नहीं है, ये हत्या की कोशिश है।" दूसरे ने कहा, "उसे जेल में होना चाहिए, यह हैवानियत है." कुछ लोगों ने शेर को पालने और इस तरह खुले में छोड़ने पर सवाल उठाए हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है कहां का इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

Read More
{}{}