trendingNow12860181
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

गंजे सिर पर पाउडर डालकर शख्स ने दिखाया ऐसा कमाल, 91 मिलियन बार देखा गया वीडियो

Viral Video: एक शख्स के गंजे सिर पर पाउडर डालकर तबले जैसी थाप मारने का मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. 91 मिलियन से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स पाने वाले इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर ‘टकली ट्रेंड’ शुरू कर दिया.  

गंजे सिर पर पाउडर डालकर शख्स ने दिखाया ऐसा कमाल, 91 मिलियन बार देखा गया वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Jul 29, 2025, 07:04 PM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है यहां  कब, कौन और कैसा वीडियो वायरल हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता. कभी ‘कच्चा बादाम’ गाने वाला रातों-रात स्टार बन जाता है तो कभी चाय बेचने वाला ‘डॉली चायवाला’ पूरी दुनिया में फेमस हो जाता है. हाल ही में पानी में हल्दी डालने वाला ट्रेंड भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी कूद पड़े थे. अब सोशल मीडिया पर एक नया कारनामा चर्चा में है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

91 मिलियन व्यूज वाला जुगाड़

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @lalan_comedy_1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “न्यू टेक्नोलॉजी” जिसे अब तक  9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. जबकि 23 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. यह देखकर हर कोई हंसी रोक नहीं पा रहा और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहा है.

बस चुटकी भर पाउडर और धमाल

वीडियो में न तो कोई महंगा सेटअप है, न कोई रॉकेट साइंस. बस दोस्तों ने उस शख्स को पकड़ लिया, जिसने हाल ही में सिर मुंडवाया हुआ था. उसे एक स्टूल पर बैठाया गया और चमकते गंजे सिर पर चुटकी भर पाउडर डाला गया. इसके बाद दूसरे लड़के ने उसके सिर पर वैसे ही थाप मारी, जैसे कोई तबले पर देता है. थाप लगते ही पाउडर हवा में उड़ गया और स्लो मोशन में यह नजारा किसी जादुई सीन से कम नहीं लगा.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “हल्दी ट्रेंड नहीं, टकली ट्रेंड आया है”, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये टेक्नोलॉजिया नहीं, गजोलॉजिया है भाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये तो कमाल कर दिए." कई लोगों ने तो इसे नया सोशल मीडिया चैलेंज बता दिया. कमाल की बात यह है कि इस वायरल वीडियो में न कोई खास खर्चा हुआ, न किसी बड़े प्रॉप्स का इस्तेमाल. बस एक क्रिएटिव आइडिया और दोस्तों की मस्ती ने इंटरनेट पर धूम मचा दी.

Read More
{}{}