trendingNow12765339
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

मौत से डर नहीं लगता... चीता के सामने बैठकर सेल्फी लेने लगा लड़का, फिर देखें VIDEO में क्या हुआ?

Selfie With Cheetah: एक व्यक्ति ने चीता ज्वाला और उसके चार शावकों के साथ खेत में सेल्फी और वीडियो बनाया. यह वीडियो सोमवार को फेसबुक पर वायरल हो गया. व्यक्ति बिना डर के जंगली चीते के पास गया और उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

 
मौत से डर नहीं लगता... चीता के सामने बैठकर सेल्फी लेने लगा लड़का, फिर देखें VIDEO में क्या हुआ?
Alkesh Kushwaha|Updated: May 20, 2025, 09:43 AM IST
Share

Female Cheetah Jwala Video: एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने चीता ज्वाला और उसके चार शावकों के साथ खेत में सेल्फी और वीडियो बनाया. यह वीडियो सोमवार को फेसबुक पर वायरल हो गया. यह घटना विजयपुर के गढ़ी गांव में हुई, जहां व्यक्ति बिना डर के जंगली चीते के पास गया और उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस हरकत ने वन्यजीव अधिकारियों और सोशल मीडिया यूजर्स में चिंता पैदा कर दी.

यह भी पढ़ें: मरने के बाद कैसा लगता है? अब लोग खुद भी कर सकते हैं इसका एहसास! जानें आखिर कैसे

खतरनाक करतब का वीडियो

वीडियो में व्यक्ति चीता ज्वाला के बहुत करीब बैठा दिख रहा है. यह नजारा खतरनाक है क्योंकि इससे न केवल उसकी जान को खतरा था बल्कि चीते और उसके शावकों की सुरक्षा भी जोखिम में थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी चीतों को देखा गया है लेकिन किसी इंसान का इतने करीब जाना असामान्य और खतरनाक है. वन विभाग ने बार-बार ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. 

 

 

अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई जंगली जानवर दिखे तो तुरंत इसकी सूचना देनी चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है और वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें: पुजारी जी शक्तिमान बन रहे थे, लेकिन हुआ ये चौंकाने वाला हादसा! Video देख अटकी सांसें

पहले भी हुआ ऐसा हादसा

यह पहली बार नहीं है जब चीता ज्वाला से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ. अप्रैल में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें ज्वाला और उसके शावक पानी पी रहे थे. उस वीडियो में वन विभाग का ड्राइवर सत्तू गुर्जर चीतों को अंग्रेजी में आओ कहकर बुलाता दिखा. वह एक डिब्बे से पानी डाल रहा था और चीते उसके पास आकर पानी पीने लगे. हालांकि यह वीडियो देखने में रोमांचक था, लेकिन संरक्षणवादियों का कहना है कि बार-बार इंसानों का जानवरों के साथ ऐसा संपर्क उनके व्यवहार को बदल सकता है और खतरा पैदा कर सकता है.

Read More
{}{}