trendingNow12604867
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Man With 6 Fingers : हाथ-पैरों में 6-6 उंगलियां, ये है 24 उंगली वाला इंसान

Man With 6 Fingers : एक वायरल फोटो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के दोनों हाथों और पैरों में 6-6 उंगलियां दिखाई गईं, जिसके बाद से फोटो लेने वाले और देखने वाले सभी हैरान हैं.  

Man With 6 Fingers
Man With 6 Fingers
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 17, 2025, 10:55 AM IST
Share

Man With 6 Fingers : आमतौर पर इंसान के हाथों में 5 उंगलियां होना सामान्य बात है, लेकिन अगर किसी के एक हाथ में 6 उंगलियां हों, तो लोग उसे अलग नजर से देखने लगते हैं. इंटरनेट पर वायरल एक फोटो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के दोनों हाथों और पैरों में 6-6 उंगलियां दिखाई गईं. इस नजारे ने ना सिर्फ फोटो खींचने वाले, बल्कि इसे देखने वाले सभी लोगों को हैरान कर दिया है.

बताया दुनिया का आठवां अजूबा

फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने इस बुजुर्ग व्यक्ति को "दुनिया का आठवां अजूबा" तक कह दिया. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने एक हाथ में 6 उंगलियों के बारे में तो सुना था, लेकिन हाथ और पैरों में 6-6 उंगलियां होना उनके लिए नई और चौंकाने वाली बात है.

6 उंगलियां वाले कहलाते हैं 'पॉलीडैक्टली' 

इस फोटो में देखा जा सकता है, कि बुजुर्ग के दाहिने और बाएं दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां हैं. इसके बाद फोटो लेने वाले में उनके पैरों की उंगलियां दिखाईं. जिसमें 6-6 उंगलियां है.  ये फोटो देख कर सोशल मीडिया पर इस पर यूजर्स के ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. बता दें कि किसी व्यक्ति के हाथ या पैर में 6 उंगलियां होना "पॉलीडैक्टली" कहलाता है. यह एक सामान्य जन्मजात स्थिति है, जो अक्सर परिवारों में आनुवंशिक रूप से पाई जाती है. इस स्थिति में व्यक्ति के हाथ या पैर की उंगलियां सामान्य से अधिक होती हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

इस फोटो पर यूजर्स ने खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "पक्का इनका नाम छांगुर होगा." दूसरे ने कहा, "ये इंसान तो हमारे ग्रह का नहीं लगता." तीसरे यूजर ने लिखा, "आज मैंने दुनिया का आठवां अजूबा देख लिया." वहीं, एक और यूजर ने खुद को शामिल करते हुए कहा, "भाई, मेरे पास तो 7 हैं." ज्यादातर लोग इस पोस्ट पर मजेदार और हंसी-मजाक वाले कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.

Read More
{}{}