Boss and Employee Conversation: कब क्या काम पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में अगर अचानक से छुट्टी मांगने जाना पड़े और बॉस कुछ बोले इससे पहले ही हम समझ जाएं कि जवाब क्या आने वाला है तो मूड खराब होने के सिवा कुछ नहीं होता है. 5-6 दिन वर्किंग मोड में रहने पर अगर बीच में किसी काम के कारण छुट्टी लेनी होती है तो बॉस के पास जाना ही पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी खुद को रिलेट कर सकते हैं. कैसे बॉस से छुट्टी मांगने जाओ और वो जिस तरह से जवाब देते हैं ये आपको अपने मैनेजर या बॉस की जरूर याद दिला देंगे.
बॉस और एम्पलाई की सबसे छोटी बातचीत
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एम्पलाई अपने बॉस के पास छुट्टी मांगने के लिए जाती है. दोनों के बीच इतने कम समय की बातचीत होती है कि इसे कनवर्सन बताया जा रहा है. @workabroadae नामक अकाउंट से वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एम्पलाई अपने बॉस के पास छुट्टी लेने पहुंचती है और पूछती है- ‘सर वो कल की छुट्टी चाहिए थी.’ इस पर बॉस ने जवाब दिया नहीं कि गुस्से में आकर एम्पलाई बढ़-बढ़ाने लगी और वहां से चली गई.
बॉस ने दिया ये जवाब
छुट्टी के सवाल पर बॉस ने कहा- अरे यार... बस इतना बोले नहीं कि एम्पलाई गुस्से में आने लगी और बोलने लगी कि अरे नहीं क्या, नहीं देना तो सीधा बोल न ये वो ये वो. इस तरह से गुस्से में देखकर बॉस ने भी कुछ नहीं कहा और वो गेट बंद करते हुए वहां से चली गई.
आप भी इस वीडियो को देखकर अपने आपको रिलेट कर रहे होंगे. खासतौर पर तब जब आप खुद एक कॉरपोरेट कर्मचारियों हो और हर चीज के लिए मैनेजर से पूछने जाना पड़ता हो. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘मेरी कंपनी में सैलरी नहीं मिलेगी लेकिन छुट्टी पूरी मिलेगी.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि सीधी बात नो बक्वास, काश हम भी ऐसा कर सकते. तीसरे यूजर ने लिखा कि कल घर पर बैठकर मेल करना था पूछता कौन है.