Kerala Old Age Home Wedding: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारी और दिल को छू जाने वाली कहानी वायरल हो रही है. केरल के एक सरकारी वृद्धाश्रम में रहने वाले दो बुजुर्ग 79 साल के विजयराघवन और 75 साल की सुलेचना ने हाल ही में शादी कर ली. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं और हर कोई कह रहा है, "प्यार पाने की कोई उम्र नहीं होती." विजयराघवन वर्ष 2019 से इस वृद्धाश्रम में रह रहे थे और सुलेचना साल 2024 में यहां आई थीं.
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात आश्रम के गलियारों में हुई. पहले दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया. उम्र चाहे जो भी हो, दिल तो आखिर दिल ही होता है.
जब दोनों को यकीन हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया. 7 जुलाई को दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रचाई. इस खास मौके पर केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु, शहर के मेयर एमके वर्गीज और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इस शादी का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया गया, जिन्होंने इस जोड़े की इच्छा को गंभीरता से लिया और उनका साथ दिया. मंत्री बिंदु ने कहा, “मैं इस खूबसूरत पल की गवाह बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.”
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गए. हजारों लोग इस जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती." वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "इस जोड़ी ने साबित कर दिया कि प्यार कभी भी हो सकता है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "बहुत भावुक कर देने वाला पल है, दिल खुश हो गया!" यह कहानी सिर्फ दो लोगों की नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए उम्मीद की किरण है जो सोचते हैं कि उनके जीवन में प्यार अब नहीं आएगा. विजयराघवन और सुलेचना की शादी ने दिखा दिया कि अगर दिल साफ हो, तो प्यार हर उम्र में सच्चा होता है.