trendingNow12794171
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इस बाइक की नंबर प्लेट बनी पहेली, लोगों से पूछा गया- हाईस्कूल में मैथ्स पढ़ा है तो बताओ क्या लिखा है?

Bike Number Plate Puzzle: इस वीडियो का मकसद लोगों की सोचने की क्षमता को परखना था और यह काफी हद तक सफल भी रहा. यह दिखाता है कि चीजें जितनी मुश्किल दिखती हैं, वे उतनी होती नहीं. थोड़ी सी नजर और सोच से किसी भी पहेली को आसानी से सुलझाया जा सकता है.

 
इस बाइक की नंबर प्लेट बनी पहेली, लोगों से पूछा गया- हाईस्कूल में मैथ्स पढ़ा है तो बताओ क्या लिखा है?
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 12, 2025, 06:59 AM IST
Share

Bike Number Plate Puzzle: एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की जिज्ञासा को खूब बढ़ा दिया है. इस वीडियो में एक बाइक की नंबर प्लेट दिखाई गई है, जो दिखने में बेहद अलग और रहस्यमय लगती है. नंबर की जगह कुछ अजीब तरह के चिन्ह बने हैं, जिन्हें देखकर लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर इसमें लिखा क्या है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर आशिष कुमार नामक व्यक्ति ने शेयर किया है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से सवाल किया – “भाई, तुमने इंटर में मैथ्स पढ़ा है न? बताओ क्या लिखा है?" इस सवाल के जरिए उन्होंने यह इशारा किया कि जो लोग गणित में अच्छे हैं, वही इस नंबर को समझ पाएंगे.

मैथ पढ़ने वाले बता देंगे इसका आंसर

इस तरह की पहेलियां अक्सर लॉजिकल सोच और ध्यान की परीक्षा लेती हैं. आमतौर पर लोग सोचते हैं कि इसका हल किसी कठिन गणितीय फॉर्मूले से निकलेगा, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. इस वीडियो की खासियत यह है कि इसमें कोई जटिल गणना नहीं करनी है, बल्कि नजर और सोच का इस्तेमाल करना है.

 

 

जब लोग पहली बार इस नंबर प्लेट को देखते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसा लगता है जैसे यह किसी सीक्रेट कोड में लिखा गया हो. लेकिन अगर ध्यान से देखें तो इन चिन्हों की बनावट घड़ी की सुइयों की तरह लगती है. दरअसल, ये हर चिन्ह घड़ी में समय को दर्शा रहा है. जब इन्हें सही ढंग से देखा जाए तो ये 9, 3, 3 और 5 नंबर को दिखाते हैं. इस तरह से इसका सही उत्तर 9335 निकलता है.

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसे रिएक्शन्स

वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगों ने सही उत्तर दिया लेकिन कुछ लोग कंफ्यूज हो गए और गलत जवाब भी दिए जैसे 9225. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “चालान काटने वाले को भी इसे समझने में एक घंटा लग जाएगा.” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “चालान तो वैसे भी कटेगा चाहे नंबर समझ में आए या नहीं.”

Read More
{}{}