Keral World Records Viral News: दुनिया में अक्सर बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन इस बार रिकॉर्ड का कारण है एक नन्हीं-सी बकरी, जो अपने छोटे कद से पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. केरल के एक छोटे से फार्म की रहने वाली बकरी ‘करुम्बी’ ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है और बन गई है दुनिया की सबसे छोटी जीवित बकरी. उसकी लंबाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए जानते हैं विस्तार से...
कितनी छोटी है करुम्बी?
करुम्बी एक काली रंग की मादा बौनी बकरी (Pygmy Goat) है, जिसकी ऊंचाई महज 1 फीट 3 इंच (40.50 सेमी) है. बौनी नस्ल की बकरियां आमतौर पर छोटी होती हैं, लेकिन करुम्बी का कद बाकी बकरियों से भी काफी कम है. उसकी अधिकतम ऊंचाई 1.4 फीट (42.7 सेमी) और लंबाई सिर्फ 1.1 फीट (33.5 सेमी) है. वह केवल छोटी ही नहीं, बल्कि बेहद चुलबुली और मिलनसार भी है.
कहां से है करुम्बी?
करुम्बी के मालिक पीटर लेनू केरल के एक किसान हैं जो लंबे समय से पशुपालन कर रहे हैं. उनके फार्म में करुम्बी के अलावा तीन नर बकरियां और नौ मादा बकरियां जबकि दस छोटे बच्चे, साथ ही गायें, खरगोश, मुर्गियां और बत्तखें भी हैं. फार्म पर आने वाले एक मेहमान ने पहली बार पीटर का ध्यान इस ओर खींचा कि करुम्बी वाकई में दुनिया की सबसे छोटी बकरी बन सकती है.
रिकॉर्ड का सफर
पीटर ने तुरंत करुम्बी की जांच करवाने का फैसला किया. एक पशु चिकित्सक ने उसकी ऊंचाई मापी, उम्र की पुष्टि की और यह भी देखा कि उसकी छोटी कद-काठी किसी बीमारी की वजह से नहीं है। सभी जांच के बाद करुम्बी को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए योग्य घोषित कर दिया गया. यह सुनकर पीटर बेहद खुश हुए.
किसान समुदाय का गर्व
पीटर का मानना है कि यह रिकॉर्ड सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि सभी किसानों और पशुपालकों की मेहनत की पहचान है. उन्होंने कहा, “अगर मुझे यह रिकॉर्ड मिला, तो यह पूरे किसान समुदाय के लिए सम्मान की बात होगी.” सबसे मजेदार बात यह है कि करुम्बी इस समय गर्भवती है और जल्द ही उसका बच्चा जन्म लेने वाला है. यानी नन्हीं बकरी के परिवार में जल्द ही एक और छोटा सदस्य शामिल होने वाला है.