trendingNow12659787
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

महाकुंभ: 37 साल बाद कुंभ में बिछड़े दोस्त से मुलाकात, वीडियो देख भावुक हो गए लोग!

Prayagraj Viral Video: प्रयागराज के महाकुंभ में 37 साल बाद दो पुराने दोस्त अचानक फिर से मिले, जिससे भावुक करने वाला नजारा देखने को मिला. जिसका नाम संदीप शर्मा और रश्मि गुप्ता है जो डिग्री कॉलेज में साथ पढ़ते थे, मेले में मिलकर बेहद खुश हुए. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. 

महाकुंभ: 37 साल बाद कुंभ में बिछड़े दोस्त से मुलाकात, वीडियो देख भावुक हो गए लोग!
Shivam Tiwari|Updated: Feb 25, 2025, 10:45 AM IST
Share

 Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज के महाकुंभ में एक ऐसा भावुक कर देने वाला लम्हा सामने आया, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. 37 साल पहले बिछड़े दो दोस्त अचानक कुंभ मेले में फिर से मिल गए. यह अनोखी मुलाकात कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में संदीप शर्मा नाम के व्यक्ति को देखा जा सकता है, जो अपनी पुरानी दोस्त रश्मि गुप्ता से मिलकर बेहद खुश हैं. दोनों ने एक साथ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की थी, लेकिन वक्त के साथ बिछड़ गए थे. रश्मि गुप्ता, जो अब एक कॉलेज में टीचर हैं. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. 

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

 

मुख्यालय अग्निशमन के सामने हुई मुलाकात

वीडियो में देखा जा सकता है कि अग्निशमन मुख्यालय के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति वर्दी में खड़े हैं और उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही हैं. यह बुजुर्ग व्यक्ति संदीप शर्मा हैं, जो खुशी से बताते हैं कि उनकी मुलाकात 1988 में बिछड़ी दोस्त रश्मि गुप्ता से हुई है. संदीप शर्मा बताते हैं, "रश्मि जी मेरे साथ डिग्री कॉलेज में पढ़ती थीं. आज 37 साल बाद महाकुंभ में उनसे मुलाकात हुई." रश्मि गुप्ता, जो अब एक डिग्री कॉलेज में टीचर हैं, इस मुलाकात से बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि 37 साल पुराना दोस्त मिला. यह मेरे लिए बहुत खास पल है."
श्रद्धालुओं पर भड़के इलाहाबादी

 

 

 

 

वीडियो देख भावुक हुए लोग

 

 

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, वैसे ही लोगों ने इस पर अपनी भावनाएं जाहिर करनी शुरू कर दीं. कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. एक यूजर ने लिखा, "यह सिर्फ कुंभ में ही हो सकता है, जहां लोग बिछड़ते भी हैं और फिर मिल भी जाते हैं." वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे फिल्म ‘कुंभ के मेले में बिछड़े भाइयों’ जैसी कहानी से जोड़ा. एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस वीडियो ने यकीन दिला दिया कि सच्चे दोस्त कभी नहीं बिछड़ते, किस्मत उन्हें फिर से मिलवा ही देती है."

 

 

कुंभ मेला - बिछड़ों को मिलाने का स्थान

प्रयागराज का महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहां हर बार लाखों-करोड़ों लोग आते हैं. यहां अक्सर कई कहानियां सामने आती हैं, जहां परिवार के लोग या दोस्त सालों बाद एक-दूसरे से मिल जाते हैं. यह घटना भी इसी बात का प्रमाण है कि कुंभ केवल आस्था और स्नान का पर्व नहीं है, बल्कि यह रिश्तों को फिर से जोड़ने और दिलों को भावनाओं से भर देने वाला उत्सव भी है.

Read More
{}{}