trendingNow12854573
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पढ़ी-लिखी प्रिसिंपल हैं या फिर... ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में किया ऐसा खतरनाक काम, CCTV से खुल गई पोल

Ahmedabad News: अहमदाबाद के मेघानीनगर में एक नर्सिंग कॉलेज की 42 वर्षीय वाइस प्रिंसिपल को 8 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ऑनलाइन गेम रमी की लत और कर्ज चुकाने के लिए उसने तिजोरी से पैसे चुराए. सीसीटीवी में आंख के पास तिल देखकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.  

पढ़ी-लिखी प्रिसिंपल हैं या फिर... ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में किया ऐसा खतरनाक काम, CCTV से खुल गई पोल
Shivam Tiwari|Updated: Jul 25, 2025, 12:35 PM IST
Share

Ahmedabad Viral news: कभी-कभी पढ़ाई-लिखाई और अच्छी नौकरी होने के बाद भी लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो सबको हैरान कर देती हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में है. अहमदाबाद के मेघानीनगर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की 42 साल की वाइस प्रिंसिपल को 8 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वजह जानकर लोग दंग रह गए. उन्हें ऑनलाइन गेम रमी की इतनी बुरी लत लग गई थी कि कर्ज चुकाने और गेम खेलते रहने के लिए उन्होंने कॉलेज की तिजोरी से पैसे चुरा लिए.

तिल बना सबूत

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने एक महिला तिजोरी से पैसे निकालते हुए दिखाई दी. फुटेज को गौर से देखने पर महिला की दाहिनी आंख के पास का तिल पहचान का मुख्य सुराग बन गया. जब पुलिस ने वाइस प्रिंसिपल को वीडियो दिखाया तो उन्होंने तुरंत अपना गुनाह कबूल कर लिया.

कैसे हुई चोरी?

महिला ने 22 जुलाई की सुबह 6 बजे कॉलेज की तिजोरी से 500-500 रुपये की गड्डियों में कुल 8 लाख रुपये चुरा लिए.  जब प्राचार्य ने तिजोरी खाली पाई तो पूरे स्टाफ से पूछताछ की गई. इस दौरान चोर यानी वाइस प्रिंसिपल भी खुद को मासूम दिखाने के लिए वहीं मौजूद थीं. लेकिन पुलिस की पैनी नजर और सीसीटीवी फुटेज ने उनकी चालाकी पकड़ी.

कितनी रकम बरामद हुई?

पुलिस ने उनके घर से 2.36 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए, जबकि 5.64 लाख रुपये उनके ऑनलाइन गेमिंग वॉलेट में ट्रांसफर हो चुके थे. पुलिस ने उस वॉलेट को फ्रीज कर दिया है. महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और बाकी रकम की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है. यह घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरह हुआ लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "जब टीचर ही ऐसी हैं तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगी."

Read More
{}{}