trendingNow12751317
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी; शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए रवाना हुआ जवान!

india pakistan War: सेना का एक जवान शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही अपनी नई दुल्हन को छोड़कर देश की सेवा के लिए रवाना हो गया. वह छुट्टी लेकर शादी के लिए घर आया था, लेकिन जैसे ही ड्यूटी का बुलावा आया, उसने बिना देर किए ड्यूटी के लिए रवाना हो गया.   

अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी; शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए रवाना हुआ जवान!
Shivam Tiwari|Updated: May 10, 2025, 10:49 AM IST
Share

India Army Viral News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में सैन्य तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के वाशिम जिले के जऊलका गांव के जवान कृष्णा राजू अंभोरे ने असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया. महज दो दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. वे छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन जैसे ही सेना से ड्यूटी का बुलावा आया, उन्होंने बिना एक पल गंवाए लौटने का फैसला किया.

नवविवाहिता पत्नी ने दी भावुक विदाई

कृष्णा राजू की पत्नी ने अपने पति को नम आंखों से विदा किया. आंखों में आंसू थे, लेकिन दिल में गर्व. परिवार में खुशी और दुख दोनों भावनाएं एक साथ थीं. यह वह पल था जब एक पत्नी ने अपने पति को देश के लिए रवाना किया और देशभक्ति की अनोखी तस्वीर उभरकर सामने आई.

गांववालों ने भरे गर्व से जयकारे

शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे जब कृष्णा राजू अंभोरे वाशिम रेलवे स्टेशन पहुंचे तो गांव के सैकड़ों लोग उन्हें विदा करने के लिए जुटे. माहौल पूरी तरह देशभक्ति से भर गया. 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों के साथ लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हर किसी की आंखों में गर्व था.

पूरे गांव के लिए बने प्रेरणा

कृष्णा का यह कदम आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. उनका कहना है, "देश पहले है, बाकी सब बाद में." यह भावना उनके निर्णय में साफ झलकती है. एक ओर जहां लोग शादी के बाद हनीमून की तैयारी करते हैं, वहीं कृष्णा ने हथियार उठाने का फैसला किया.

बॉर्डर पर तनाव

गौरतलब है कि भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के चलते सेना और अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जिन जवानों की छुट्टियां मंजूर हुई थीं, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है. इसी आदेश के तहत कृष्णा राजू को भी तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश मिला था.

Read More
{}{}