Divorce Mehndi Ceremony: सोशल मीडिया पर मेहंदी डिजाइन हमेशा लोगों का ध्यान खींचते हैं. हाल ही में एक 'डिवॉर्स मेहंदी' का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहंदी लगाने वाली एक लड़की दूसरी महिला के हाथों पर डिवॉर्स से संबंधित मेहंदी लगा रही है. बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mehandibysandhyayadav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
डिवॉर्स मेहंदी का अनोखा डिजाइन
संध्या यादव नाम की एक मेहंदी आर्टिस्ट ने डिवॉर्स मेहंदी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में पहले एक हाथ पर खुशहाल शादी का डिजाइन दिखाया गया. इसके बाद दूसरा डिजाइन दिखा, जो डिवॉर्स को दर्शाता है. इस डिज़ाइन में फाइनली डिवॉर्स लिखा है और एक टूटा हुआ दिल भी बना है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
कुछ लोगों ने इसे क्रिएटिव बताया, तो कुछ ने कहा कि डिवॉर्स को इस तरह सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये कुछ नया देखने को मिला." वहीं, दूसरे ने कहा, "डिवॉर्स दर्दनाक होता है. कोई टूटी रिश्ते में नहीं रहना चाहता, लेकिन इसे इस तरह कौन सेलिब्रेट करता है?"
एक अन्य यूजर ने तारीफ की और लिखा, "केवल मजबूत लोग ऐसा कर सकते हैं. अब खुशहाल जिंदगी जियो. उस इंसान के साथ रहने से बेहतर है अकेले रहना, जो तुम्हारी कद्र न करे." एक और कमेंट था जिसपर लिखा, "जिंदगी में पहली बार ऐसी मेहंदी देखी."