Wedding Card: शादी के कई निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और कुछ न कुछ अनोख करके लोग लाइमलाइट में आ रहे हैं. आजकल शादी के निमंत्रण कार्ड में मजेदार और क्रिएटिविटी से भरा हुआ है, जिससे मेहमानों के लिए निमंत्रण और भी मजेदार हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ उनके द्वारा पढ़ी गई IIT की जानकारी दी गई है, जिसे देखकर लोग खूब हंसी उड़ा रहे हैं.
आईआईटी का जिक्र, मेहमानों का ध्यान आकर्षित
महेश नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक शादी का निमंत्रण शेयर किया. इस निमंत्रण में लिखा, “शादी करने के लिए आपको केवल प्यार की जरूरत है.” निमंत्रण में दूल्हे के नाम के पास IIT बॉम्बे और दुल्हन के नाम के पास IIT दिल्ली लिखा था. यह देखने में एक बहुत ही अनोखा और मजेदार तरीका था, जिसमें दोनों के शिक्षा संस्थानों का उल्लेख किया गया था.
All you need is love to get married pic.twitter.com/sjd4SZSSJR
— Mahesh (@mister_whistler) September 12, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निमंत्रण
इस पोस्ट को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 70,000 से अधिक व्यूज और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “उन्हें बस IIT बॉम्बे वेड्स IIT दिल्ली ही लिख देना चाहिए था.” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “रैंक तो मिसिंग है.” तीसरे यूजर ने कहा, “रैंक, कोटा, सैलरी सब कुछ लिख दो.” एक चौथे यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “कृपया यह भी बताइए कि कौन सी कैटेगरी है, जनरल है या OBC/ST वगैरह.”