Viral Video: कुदरत कभी-कभी ऐसे करिश्मे दिखा देती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय का नवजात बछड़ा सिर्फ दो पैरों वाला है. सबसे खास बात यह है कि यह बछड़ा उन्हीं दो पैरों पर खड़ा भी होता है और संतुलन बनाकर चलने की कोशिश भी करता है. वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं, तो कई लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.
जन्म से ही सिर्फ दो पैर
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बछड़ा जन्मजात दो पैरों वाला है. इसके पिछले दोनों पैर नहीं हैं, केवल आगे के दो पैर हैं. हैरानी की बात यह है कि यह बछड़ा बिना किसी सहारे के उन्हीं पैरों पर खड़ा हो जाता है और धीरे-धीरे चलने की भी कोशिश करता है. हालांकि वह सामान्य बछड़ों की तरह तेज़ी से नहीं चल पाता, लेकिन उसमें जीने की जिद और संघर्ष साफ नजर आता है. इस बछड़े की सेवा करने वाले भी कम नहीं हैं. वीडियो में देखा गया कि कई लोग इसे दूध पिला रहे हैं, खासकर बकरी का दूध, ताकि उसका पोषण ठीक से हो सके. यही नहीं, एक संस्था के महाराज श्री कुशल गिरी जी भी खुद इसकी सेवा करते दिखते हैं. बताया गया कि इस बछड़े को देखने के लिए रोज़ाना 2-3 हजार लोग आते हैं. कई श्रद्धालु इसे चमत्कारी मानते हैं और इसके दर्शन करने आते हैं.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @kushal._giri_ji_maharaj_1008 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 2 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने "गौ माता की जय" लिखकर श्रद्धा व्यक्त की है. एक अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये तो भगवान का रुप हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ऐसा गाय का बछड़ा पहली बार देख रहा हूं."