trendingNow12829242
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

चटकारे लेकर MOMOS खाने वाले सुधर जाओ! वरना डॉक्टर भी कह देगा- सॉरी, आपको आने में देर हो गई...

Momo Cake Viral: इस तरह के इनोवेशन एक तरफ जहां कुछ लोगों को बहुत पसंद आते हैं, वहीं कुछ लोग इन्हें हजम नहीं कर पाते. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि खाने के शौकीनों की क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है.

 
चटकारे लेकर MOMOS खाने वाले सुधर जाओ! वरना डॉक्टर भी कह देगा- सॉरी, आपको आने में देर हो गई...
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 07, 2025, 08:15 AM IST
Share

Momo Cake Viral Video: खाने के शौकीन लोग किसी भी मौके को नहीं छोड़ते जब बात नए-नए खाने के आइडिया को आजमाने की हो. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को मिल जाता है जिसमें लोग अजीबो-गरीब चीजों को मिलाकर कुछ नया बनाते हैं. कुछ एक्सपेरिमेंट्स शानदार होते हैं तो कुछ इतने अजीब कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं.

आज हम बात कर रहे हैं मोमो केक की! जी हां, आपने सही सुना. मोमो तो अब तक हमने फ्राइड, स्टीम्ड, ग्रेवी, पनीर, मशरूम या चॉकलेट फ्लेवर में देखे थे, लेकिन अब मोमो केक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

ये खास वीडियो एक शेफ Zenghi ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने चार-लेयर वाला एक शानदार मोमो केक तैयार किया. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे शेफ ने शुरुआत से लेकर अंत तक मोमो बनाए. उसकी स्टफिंग, पकाना, सॉस बनाना और फिर एक-एक लेयर को जोड़कर केक का रूप देना. खास बात ये थी कि शेफ ने मोमो को दूध में पकाकर एकदम अलग अंदाज़ में परोसा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zenghi (@elenazeng__)

 

इस वीडियो को देखने के बाद इंस्टाग्राम पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई. कई फूड लवर्स ने लिखा कि अब वे अपना बर्थडे मोमो केक के साथ सेलिब्रेट करेंगे. एक यूजर ने लिखा, “अब तो हर साल दो बार जन्मदिन मनाऊंगा.” वहीं एक और ने कहा, “अब अगला बर्थडे केक आइडिया मिल गया.” एक और यूज़र ने मजाक में लिखा, “तुम्हें इतना क्यूट दिखने का कोई हक नहीं है जब तुम मोमो केक बना रहे हो.” एक मोमो लवर ने कहा, “मैं तो मोमो का दीवाना हूं, अब ये लेवल अप हो गया.”

हालांकि, हर मोमो इनोवेशन को लोग पसंद नहीं करते. पिछले महीने दिल्ली के एक फूड वेंडर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने लीची ग्रेवी मोमो बनाए. इस वीडियो को देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया था. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे वेंडर ग्रेवी बनाता है और फिर उसमें लीची जूस और फ्राइड मोमो डाल देता है.

Read More
{}{}