trendingNow12523515
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शैतान बंदर ने कार मालिक को सदमे में डाला, कूदकर तोड़ डाला सनरूफ; मजेदार Video वायरल

Monkey Broke Car Sunroof: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अचानक एक पास की छत से कूदते हुए खड़ी कार पर कूदा. बंदर सीधे कार की सनरूफ पर गिरा और उसे तोड़ दिया.

 
शैतान बंदर ने कार मालिक को सदमे में डाला, कूदकर तोड़ डाला सनरूफ; मजेदार Video वायरल
Alkesh Kushwaha|Updated: Nov 21, 2024, 08:53 AM IST
Share

Monkey Broke Sunroof: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक बंदर ने एक खड़ी एसयूवी कार की सनरूफ तोड़ दी. यह घटना न केवल मौके पर मौजूद लोगों को हैरान कर गई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई है.

यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज

बंदर ने कार की सनरूफ तोड़ी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अचानक एक पास की छत से कूदते हुए खड़ी कार पर कूदा. बंदर सीधे कार की सनरूफ पर गिरा और उसे तोड़ दिया. सनरूफ के टूटते ही बंदर ने कार की बैकसीट पर छलांग लगाई और फिर उसी सनरूफ से बाहर कूदते हुए सड़क पर आराम से चलने लगा. यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जो वाराणसी के विशेश्वरगंज इलाके में घटी.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग बंदर की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए, जबकि कुछ यूजर्स कार मालिक के लिए वित्तीय बोझ को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, "क्या बंदर ठीक है?", जबकि दूसरे ने बंदर की वीडियो देखकर मुस्कुराते हुए एक GIF शेयर किया और लिखा, "अब बंदर अपनी वीडियो देख रहा है."

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश

कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए सवाल किया कि क्या इस तरह की घटनाएं बीमा में कवर होती हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या यह बीमा के तहत कवर होगा?" यह घटना न केवल लोगों को हंसी में डालने वाली थी, बल्कि यह यह भी दिखाती है कि कभी-कभी जानवरों के अचानक आक्रमण से हमारे आसपास के हालात कितने अजीब हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हंसी मजाक करने के अलावा बंदर के सुरक्षित रहने की कामना भी कर रहे हैं.

Read More
{}{}