Cute Girl viral video: बच्चों की हर हरकत काफी प्यारी लगती है. सोशल मीडिया के दौर में अब बच्चों की कुछ एक्टिविटीज लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. वैसे भी बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है. इनकी एक्टिविटीज भी बिल्कुल इनकी तरह ही कभी मासूम तो कभी चुलबुली होती हैं. लोगों को हंसाने के लिए कलाकारों को स्क्रिप्ट से तैयारी करनी पड़ती है, लेकिन बच्चे अपनी मासूमियत भरी हरकतों से खूब गुदगुदाते हैं. ऐसी ही एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको बहुत पसंद आएगा. इसमें आपको बच्ची का मां के लिए प्यार और मासूमियत दिखेगी.
बेमन से खाना खा रही बच्ची
वायरल वीडियो में बच्ची बेमन से खाना खाते दिख रही है. दरअसल मां ने खाना बनाया था, लेकिन बच्ची को भूख नहीं थी. इसके बाद भी बच्ची मां के हाथ से बना खाना खाती है. वीडियो में बच्ची कहती है कि भूख तो लग नहीं रही है, लेकिन खाना तो पड़ेगा! वहीं इसके बाद बच्ची की मां उसे बोलती है कि अगर खाने का मन नहीं है तो रहने दो. हालांकि बच्ची तब भी नहीं मानती है. कहती है कि इतनी मेहनत से खाना बनाया है, खाना तो पड़ेगा और ये भी बोलती है कि डिनर तो कर लिया वैसे मैंने. मां के जिद करने पर बच्ची बार-बार बोलती है कि खाना पड़ेगा, क्योंकि खाना मेहनत से बना है. इसके बाद बच्ची खाना चम्मच से खाने लगती है.
लोग जमकर कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि बेटी मां की मेहनत को समझती है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में संस्कारों के लिए बच्ची के माता-पिता को प्रणाम किया. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @anaira_doomra पर शेयर किया गया है. जहां इस पर अनायरा नाम की बच्ची की वीडियोज हैं. वहीं इस अकाउंट को उसकी मां सोनिया मैनेज करती हैं. जहां इस अकाउंट पर करीब 82 हजार लोग जुड़े हैं.