trendingNow12685639
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

'बहरा नहीं हूं मैं...' IPL से पहले MS Dhoni को क्यों आया गुस्सा? Video ने मचाई सनसनी

MS Dhoni Ad Video: महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के 'एनिमल' फिल्म के किरदार रणवीर सिंह की नकल करके सबको चौंका दिया. अब वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 
'बहरा नहीं हूं मैं...' IPL से पहले MS Dhoni को क्यों आया गुस्सा? Video ने मचाई सनसनी
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 19, 2025, 07:00 AM IST
Share

MS Dhoni Ad Viral: क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के 'एनिमल' फिल्म के किरदार रणवीर सिंह की नकल करके सबको चौंका दिया. यह विज्ञापन एक इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी के लिए बनाया गया है. इसमें धोनी लंबे बालों में बिल्कुल रणबीर कपूर की तरह दिख रहे हैं.

आखिर विज्ञापन में क्या है ऐसा?

विज्ञापन में धोनी अपनी शानदार कार से उतरते हैं और हाथ में एक ई-साइकिल लेकर सड़क पार करते हैं, जैसे रणबीर कपूर फिल्म में बंदूक लेकर चलते हैं. फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा भी विज्ञापन में हैं, जो धोनी की एक्टिंग की तारीफ करते हैं. संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं, "माइंड-ब्लोइंग, फैंटास्टिक, मजा आ गया सर. लोग सीटियां मारेंगे बिलकुल." धोनी 'एनिमल' के किरदार में जवाब देते हैं, "सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं." वांगा उत्साह से कहते हैं, "अब हुआ ना मेरा हीरो रेडी."

 

 

विज्ञापन में एक पल ऐसा भी आता है जब धोनी वांगा से पूछते हैं, "ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया?" विज्ञापन का आखिरी सीन 'एनिमल' फिल्म के अंतिम सीन की तरह है, जहां धोनी फिर से रणबीर कपूर की कॉपी करते हैं.

सोशल मीडिया पर धूम

यह विज्ञापन ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है. लोग धोनी की एक्टिंग और विज्ञापन के कॉन्सेप्ट की तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ईमोटरैड ने थाला और वांगा को GTA 6 से पहले साथ ला दिया!" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "यह पहला विज्ञापन है जिसे मैंने खुद गूगल करके पांच बार देखा!" खेल और सिनेमा भारत के दो सबसे बड़े एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस मिलन ने दर्शकों को खूब पसंद आया है.

अब सबकी निगाहें महेंद्र सिंह धोनी पर हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. 43 साल की उम्र में वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करेंगे. सीएसके ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. धोनी ने सीएसके को पहले ही पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं और अब उनके पास तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है जो शायद ही कोई तोड़ पाए.

Read More
{}{}