trendingNow12815073
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: दोस्त की बेटी के बर्थडे पार्टी में अचानक पहुंचे 'कैप्टन कूल' MS Dhoni, देखते ही रोने लगा बचपन का यार

MS Dhoni Won Hearts: धोनी की यह विनम्रता और जमीन से जुड़ा व्यवहार ही उन्हें करोड़ों लोगों का चहेता बनाता है. वे भले ही अब क्रिकेट मैदान पर कम दिखते हों, लेकिन उनके हर छोटे से छोटे काम में भी एक बड़ा संदेश छिपा होता है- रिश्तों की अहमियत सबसे ऊपर.

 
Video: दोस्त की बेटी के बर्थडे पार्टी में अचानक पहुंचे 'कैप्टन कूल' MS Dhoni, देखते ही रोने लगा बचपन का यार
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 25, 2025, 07:35 AM IST
Share

MS Dhoni Fan Moment: महेंद्र सिंह धोनी को लोग प्यार से "कैप्टन कूल" कहते हैं, अक्सर अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी अपने पुराने दोस्त की बेटी के जन्मदिन की पार्टी में केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस छोटे लेकिन भावनात्मक पल ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो को देख कर लोग धोनी की सादगी और इंसानियत की तारीफ करते नहीं थक रहे.

दोस्त से मिलने चुपके से पहुंचे धोनी

धोनी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, फिर भी अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं. ऐसे में उनका इस पार्टी में आना उनके दोस्त के लिए बहुत बड़ा तोहफा बन गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके दोस्त इस गेस्चर से भावुक हो जाते हैं और धोनी को गले लगाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Shakthi362937 नाम के एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन दिया गया कि यह दिखाता है कि धोनी कितने अनमोल हैं.

 

 

धोनी का यह जेस्चर पहली बार नहीं है. पिछले साल भी वह अपने इसी दोस्त की बेटी के बर्थडे पर पहुंचे थे. उस समय भी उन्होंने बच्चों और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की थी, जो वीडियो में साफ नजर आया था. इससे ये पता चलता है कि धोनी न केवल एक बड़े खिलाड़ी हैं, बल्कि अपने रिश्तों को भी उतनी ही अहमियत देते हैं. धोनी को आखिरी बार हाल ही में खत्म हुए IPL सीजन में देखा गया था, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी.

Read More
{}{}