trendingNow12815664
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

लो भइया.. मेट्रो के भीतर धुआं-धुआं हो गया, सांस लेने के लिए तड़पते दिखे यात्री! Video वायरल

Metro Emergency Incident: वीडियो में देखा गया कि मेट्रो डिब्बे में अचानक धुआं भर गया, जिससे यात्रियों को खांसी और दम घुटने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. लोग अपने चेहरे को रूमाल, मास्क या जो भी चीज उपलब्ध थी, उससे ढंकते नजर आए.

 
लो भइया.. मेट्रो के भीतर धुआं-धुआं हो गया, सांस लेने के लिए तड़पते दिखे यात्री! Video वायरल
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 25, 2025, 03:11 PM IST
Share

Mumbai Metro Smoke Incident: मुंबई के बोरीवली इलाके के देविपाड़ा मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक चिंताजनक घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा गया कि मेट्रो डिब्बे में अचानक धुआं भर गया, जिससे यात्रियों को खांसी और दम घुटने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. लोग अपने चेहरे को रूमाल, मास्क या जो भी चीज़ उपलब्ध थी, उससे ढंकते नजर आए.

यह घटना उस समय हुई जब वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक निजी बस में आग लग गई. यह बस मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर खड़ी थी. आग लगने के कारण काले धुएं के बादल ऊपर उठे और जैसे ही मेट्रो देविपाड़ा स्टेशन पर रुकी और उसके दरवाज़े खुले, धुआं अंदर डिब्बों में घुस गया.

देखें वीडियो-

 

क्या हुआ मौके पर?

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, बस में उस समय कोई यात्री नहीं था. अचानक बस में आग लग गई और दमकल विभाग के साथ मेट्रो स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मेट्रो के अंदर यात्रियों को असुविधा जरूर हुई. एक 50 सेकंड का वीडियो, जिसे एक्स (पहले ट्विटर) पर योगेश नामजोशी नाम के यूजर ने शेयर किया, उसमें मेट्रो कोच के अंदर घना धुआं भरा हुआ दिखा. यात्री खांसते हुए, घबराए हुए और अपने चेहरे ढके हुए नजर आए. वीडियो में दिखा कि धुएं के कारण डिब्बे के अंदर दृश्यता भी बहुत कम हो गई थी.

 

 

यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ मुंबई मेट्रो रेडलाइन पर देविपाड़ा स्टेशन पर बहुत गंभीर आपात स्थिति का सामना करना पड़ा. मेट्रो स्टेशन के बाहर एक निजी बस में आग लगी थी, फिर भी मेट्रो देविपाड़ा स्टेशन पर रुकी और दरवाज़े खोले गए.”

मेट्रो प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बयान जारी कर खेद जताया और सफाई दी कि ट्रेन के अंदर कोई आग नहीं लगी थी. उन्होंने कहा, “हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं. स्टेशन के खुले डिजाइन के कारण थोड़ी देर के लिए धुआं प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया और जब दरवाजे खुले, तब एक कोच के अंदर चला गया. अगला स्टेशन आते ही स्थिति संभाल ली गई. ट्रेन में कोई खतरा नहीं था और सेवाएं बिना रुके जारी रहीं. हम यात्रियों के धैर्य और समझ के लिए आभारी हैं.”

Read More
{}{}