Reddit Viral Post: ‘नौकर नौ दिन, दसवां हांजी’ ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी और अगर नौकरी करते हैं तो इसका मतलब ही अच्छे से जानते होंगे. समय के साथ हर कोई चाहत है कि वो कोई ऐसा काम करे जिसका मालिक वो खुद हो और किसी के लिए गुलामी न करना पड़े. इस सोच के साथ कई लोग अपना खुद का काम कर भी रहे हैं. आज के समय में स्टार्टअप आम बात हो गई है. हालांकि, कई बार कुछ लोगों के लिए समझना मुश्किल हो जाता है कि उनके लिए नौकरी बेहतर रहेगी या बिजनेस करना सही रहेगा. कुछ ऐसी असमंजस में फंसे युवक ने रेडिट पर लोगों से सलाह मांगी.
क्या पत्नी के बिजनेस के लिए नौकरी छोड़ दूं?
मुंबई के 26 वर्षीय युवक ने रेडिट पर एक पोस्ट कर लोगों से सलाह मांगते हुए अन्य जानकारी दी. पोस्ट में टाइटल था- ‘क्या मुझे अपनी नौकरी छोड़ देनी चाहिए? डर लग रहा है, सलाह चाहिए’ इसके बाद पोस्ट में उन्होंने अपनी सैलरी से लेकर पत्नी के बिजनेस होने वाली पूरी कमाई के बारे में बताया.
हर महीने 40 हजार रुपये सैलरी
पोस्ट के जरिए बताया कि वो बहुत बड़ी दुविधा में हैं और समझ नहीं पा रहे कि क्या करना चाहिए. आगे जानकारी दी कि वो वर्क फ्रॉम ऑफ काम करते हैं और हर महीने 40000 रुपये सैलरी मिलती है. साथ ही साथ अपने पापा का पुराना सीजनल बिजनेस भी संभालता थे लेकिन जनवरी 2025 में उनके पापा की डेथ हो गई और अब वो अकेले घर में कमाई करने वाले हैं. जैसे-तैसे घर का खर्च चल रहा है, मगर मानसिक तनाव ज्यादा बढ़ता जा रहा है.
हर महीने पत्नी करती है 1 लाख रुपये की कमाई
आगे जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की भी शुरुआत की और उनकी पत्नी की मेहनत रंग ले आई, अब हर महीने उनकी वाइफ लगभग 1 लाख रुपये कमा रही है, लेकिन अकेले सारा काम संभालने से काफी दबाव में है. उन पर लगातार काम का बोझ बढ़ रहा है और ऐसे में क्लाइंट्स भी कम हो गए हैं.
हो सकती है 2 लाख रुपये से ज्यादा की मासिक कमाई
आगे जानकारी दी कि उन्हें कैमरा, वीडियो एडिटिंग से लेकर क्रिएटिव काम भी आता है. अगर अपनी वाइफ के साथ फुल टाइम काम करते हैं तो दोनों मिलकर 2 लाख रुपये से ज्यादा हर महीने कमा सकते हैं. उनके पास क्लाइंट्स भी हैं और दोनों को मिलकर काम को अच्छे से संभालना होगा.
सता रही है फिक्स इनकम की चिंता
पोस्ट में आगे लिखा कि इन सबमें सबसे बड़ी चिंता ये है कि अगर वो नौकरी छोड़कर पत्नी के बिजनेस में पूरी तरह से जुट जाते हैं तो उनकी फिक्स इनकम खत्म हो सकती है. पहले से जिंदगी थोड़ी बेहतर हुई है और फैमिली को बढ़ाने का भी प्लान है तो ऐसे में क्या रिस्क लेना सही रहेगा? अंत में कहा कि एक तरफ उनके पास सेफ नौकरी है और दूसरी तरफ सपना है. आखिर में लोगों से सलाह मांगी कि आपके साथ ऐसा हुआ है या कोई सलाह दे सके तो बहुत हेल्प होगी.
लोगों ने क्या जवाब दिए?
पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक यूजर ने रिस्क लेने के लिए कहा. लिखा कि भाई, जोखिम लो. आपके पास घर-मकान, गाड़ी, इनकम सोर्स हैं. बिजनेस में ट्राई करना सही है, हो सकता है बहुत आगे निकल जाओ. कुछ यूजर्स ऐसे रहे जिन्होंने कहा कि थोड़ा सोच-समझ कर चलना चाहिए. एक यूजर ने कहा कि आपके पास एक चलता हुआ बिजनेस है और पत्नी भी मेहनती है तो दोनों मिलकर काम करोगे और अच्छा रिजल्ट आएगा. 40 हजार की मासिक सैलरी ज्यादा बड़ी इनकम नहीं है. आगे कहा कि जरूरत होने पर वो हेल्प कर सकते हैं. कुछ ऐसे भी रहे जिसने कहा कि वो करो जो तुम्हारे हिसाब से बेहतर रहेगा.