trendingNow12364913
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पति ने पत्नी संग की ऐसी खौफनाक हरकत, जज साहब ने सास-ससुर संग हस्बैंड को सुनाई बड़ी सजा

Shocking News: यह मामला बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले कृष्ण सिंह ने शुरू किया था, जिनकी बेटी शशिकला की शादी 2012 फरवरी में कोपवा बहादुरपुर गांव के धर्मेंद्र वर्मा से हुई थी. फिर जानें आखिर क्या हुआ?

 
पति ने पत्नी संग की ऐसी खौफनाक हरकत, जज साहब ने सास-ससुर संग हस्बैंड को सुनाई बड़ी सजा
Alkesh Kushwaha|Updated: Aug 02, 2024, 03:02 PM IST
Share

Murder Case In Ballia: बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि अपर जिला जज रवि किरण सिंह की अदालत ने पति धर्मेंद्र वर्मा, उसके पिता बेचन प्रसाद वर्मा और मां मंजू देवी को हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का दोषी पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल की सजा के अलावा प्रत्येक दोषी पर 3,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: मां ने इंस्टाग्राम पर बेटे संग डाला Video, बवाल मचने के बाद उठा लिया ऐसा कदम

यह मामला बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले कृष्ण सिंह ने शुरू किया था, जिनकी बेटी शशिकला की शादी 2012 फरवरी में कोपवा बहादुरपुर गांव के धर्मेंद्र वर्मा से हुई थी. साल 2018 में 13-14 सितंबर की रात को शशिकला पर कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर केरोसिन डालकर आग लगा दी गई थी. पांच दिन बाद उनके परिवार को इस घटना की जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें: 300 रुपये दिहाड़ी मजदूर को मिला 80 लाख रुपये का हीरा, चुटकी बजाते ही बदली किस्मत

कृष्ण सिंह ने फेफना थाने में शिकायत दर्ज कराई और भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज हत्या) और 498 (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला पर क्रूरता) और दहेज निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की, जिसके बाद उनकी सजा हुई.

Read More
{}{}