Murthal Viral Bill: मशहूर पराठों और हाइवे ढाबों के लिए पहचाने जाने वाले मुरथल एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह स्वाद नहीं, बल्कि एक पराठे की कीमत है. दिल्ली के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि मुरथल स्थित रेशम ढाबा में उन्हें सिर्फ एक पराठे और पानी की बोतल के लिए 1,184 रुपये का बिल थमा दिया गया. इस बिल की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे देखकर लोगों की हैरानी और नाराजगी सामने आई.
युवक का कहना है कि वह मुरथल के रेशम ढाबे में साधारण भोजन की उम्मीद से पहुंचा था. उसने सिर्फ एक पराठा और पानी ऑर्डर किया, लेकिन जब वेटर ने बिल लाकर दिया तो वह चौंक गया. जब उसने बिल पर आपत्ति जताई तो उसे ढाबा मालिक से बात करने को कहा गया, लेकिन मालिक ने किसी भी तरह की छूट देने से मना कर दिया. अंत में युवक ने बिल का भुगतान कर दिया लेकिन उसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक यूजर ‘A शुक्ला’ ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “सिर्फ किसान की फसल सस्ती है, बाकी सब महंगा है.” कई लोगों ने पूछा कि एक पराठे की इतनी बड़ी कीमत कैसे हो सकती है. एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “इतने पैसों में तो पूरा परिवार पराठा खा सकता है और फिर भी पैसे बच जाएंगे.”
ढाबे वाले का क्या आया जवाब
विवाद के बाद रेशम ढाबा के प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई. ढाबे के मैनेजर मंगत मलिक ने बताया कि यह कोई सामान्य पराठा नहीं था. उन्होंने कहा, “यह 21 इंच का स्पेशल पराठा था जिसमें 6 तरह की सब्जियां भरी गई थीं. यह एक कॉम्बो मील था जिसमें रायता, सलाद, गुलाब जामुन, खीर और चार पापड़ भी शामिल थे." मलिक ने बताया कि यह एक तरह का फुल कोर्स मील था जो आमतौर पर 5-6 लोगों के लिए होता है. मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि खाने के बाद दिल्ली से आए युवकों ने 20% की छूट मांगी, जो नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने बिल को इस तरह पोस्ट किया जिससे लगे कि ढाबे ने ज्यादा चार्ज किया है.