Doomsday Fish: हाल ही में मेक्सिको के समुद्र तट पर एक दुर्लभ 'डूम्सडे' मछली दिखाई दी है, जिससे लोग डर गए हैं और आपदा की आशंका जता रहे हैं. इस मछली को ओअरफिश कहा जाता है और यह दक्षिणी बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के तट पर देखी गई है.
इस मछली की लंबाई एक सर्फबोर्ड जितनी थी और इसकी सिल्वर-नीली चमकती हुई त्वचा पर एक खूबसूरत लाल पंख लगा हुआ था, लेकिन इसकी पूंछ जख्मी हो गई थी. यह मछली अपने विशाल आकार और खूबसूरती के बावजूद, समुद्र के किनारे मिलने से लोगों में चिंता और आशंका पैदा कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Vietnam: जंगल में मिली खुफिया सुरंग, लड़की ने घुसते ही देखा कुछ ऐसा, जो उसने कभी सपने में भी ...
मेक्सिको के समुद्र तट पर देखी गई
इस साल 2025 में यह मछली पहली बार मेक्सिको के समुद्र तट पर देखी गई है. हालांकि, समुद्र तट पर मौजूद युवा सर्फर्स ने तुरंत इस मछली को उठाकर वापस समुद्र में छोड़ दिया क्योंकि यह मछली काफी ज्यादा जख्मी थी. इस घटना से लोगों ने सोचा कि शायद इसका समुद्र के किनारे आना किसी बड़े बदलाव या आपदा का संकेत हो सकता है.
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल में आई रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब यह मछली समुद्र से बाहर आती है, तो यह मजबूत सुनामी के आने का संकेत मानी जाती है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस मछली और आपदाओं के बीच कोई स्पष्ट संबंध स्थापित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: WATCH: कुर्सियांग जंगल में फिर से दिखा ब्लैक पैंथर, Video देखकर रह जाएंगे दंग!
साल 2011 में 20 से ज्यादा ये मछली मृत पाई गई थीं
यह तथ्य झूठलाया नहीं जा सकता कि साल 2011 में जापान में आए विनाशकारी सुनामी और 9.0 तीव्रता के भूकंप से कुछ महीने पहले 20 से ज्यादा ओअरफिश समुद्र तट पर मृत पाई गई थीं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इन्हें 'समुद्र के ड्रैगन भगवान के महल का संदेशवाहक' माना जाता है, इसलिए लोग इसे अशुभ मानते हैं. हालांकि, विज्ञान ने इस मान्यता की पुष्टि नहीं की है और इसे सिर्फ संयोग माना जा सकता है.