Naagin Song Snake Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को चौंका देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जो न सिर्फ मजेदार है बल्कि हैरान कर देने वाला भी है. इस वीडियो में कुछ लड़कों ने सांप को उसके बिल से निकालने के लिए एक बहुत ही अनोखा तरीका अपनाया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कों ने एक पेड़ पर अपना मोबाइल फोन रख दिया और उसमें फिल्म 'नगीना' का मशहूर गाना 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' बजाना शुरू कर दिया. यह गाना आमतौर पर शादियों में खूब बजता है और लोगों को नचाने पर मजबूर कर देता है, लेकिन इस बार इसका इस्तेमाल एक सांप को बाहर निकालने के लिए किया गया.
जैसे ही गाने की धुन बजनी शुरू होती है, कैमरे में एक चौंकाने वाला दृश्य कैद होता है. बिल से एक नहीं बल्कि दो सांप बाहर निकलते हैं. एक सांप बाहर आकर शरीर हिलाने लगता है जबकि दूसरा सिर्फ अंदर से झांकता है. जैसे ही गाने के बोल "मैं तेरी दुश्मन..." शुरू होते हैं पहला सांप रुक जाता है और वहीं वीडियो खत्म हो जाता है. यह मजेदार और हैरान करने वाला वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, हालांकि कई लोग इसे खतरनाक प्रयोग भी बता रहे हैं.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @smarty__boy_057 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है, साथ ही 5.5 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कमाल की हैं. एक यूजर ने लिखा – "भाई ये तो हैकर निकला!" वहीं दूसरे ने कहा – "इंडिया सच में बिगिनर्स के लिए नहीं है." कुछ लोग इस पर हंस रहे हैं तो कुछ लोग सांप के साथ इस तरह का मजाक करने को गलत और जोखिम भरा बता रहे हैं. हालांकि यह वीडियो मनोरंजक है लेकिन जानवरों के साथ ऐसे प्रयोग करने से बचना चाहिए.