trendingNow12668161
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

थिएटर में 'छावा' के दर्दनाक क्लाइमेक्स सीन देख हंस पड़े कुछ लोग, घुटने टेकवाकर किया ऐसा हाल

Trending News: नवी मुंबई के एक थिएटर में एक अजीब घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पांच लोगों को 'छावा' फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान हंसने और मजाक करने के लिए माफी मांगने पर मजबूर किया जा रहा है. 

 
थिएटर में 'छावा' के दर्दनाक क्लाइमेक्स सीन देख हंस पड़े कुछ लोग, घुटने टेकवाकर किया ऐसा हाल
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 03, 2025, 10:01 PM IST
Share

Navi Mumbai Theater: नवी मुंबई के एक थिएटर में एक अजीब घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पांच लोगों को 'छावा' फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान हंसने और मजाक करने के लिए माफी मांगने पर मजबूर किया जा रहा है. यह घटना कोपरखैरने इलाके के बालाजी मूवीप्लेक्स थिएटर में हुई. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म के उस क्लाइमेक्स सीन के दौरान हंसा, जिसमें मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज को दी गई दर्दनाक यातना दिखाई गई थी.

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सीन पर हंसने और मजाक करने वाले लोगों को घुटनों के बल बैठकर मराठा शासक के बलिदान का अपमान करने के लिए माफी मांगने को मजबूर किया गया. पांच में से एक शख्स को यह कहते हुए सुना गया, "मी छत्रपति शिवाजी महाराज ची माफी मांगतो." हालांकि, भीड़ ने उसे सुधारा और छत्रपति संभाजी महाराज से माफी मांगने को कहा.

 

 

फिर उसने हिंदी में माफी मांगी और कहा, "जब छत्रपति संभाजी महाराज की फिल्म चल रही थी, तो हम उस पर हंस रहे थे. ये तो हमारी कर्मभूमि है, कैसे भूलेंगे." इसके बाद उन्हें थिएटर से बाहर जाने के लिए कहा गया.

फिल्म में क्या दिखाया गया है?

'छावा' फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, और क्लाइमेक्स में औरंगजेब द्वारा उन्हें दी गई यातना दिखाई गई है. इस सीन को देखकर कुछ लोगों ने हंसना शुरू कर दिया, जिससे थिएटर में मौजूद अन्य लोग नाराज हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस घटना को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान करना गलत है, लेकिन किसी को जबरदस्ती माफी मंगवाना भी सही नहीं है. अभी तक थिएटर प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.

Read More
{}{}