trendingNow12833968
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पूरा RESUME चाहिए तो पहले हायर करो मुझे... आधा प्रिंट किया हुआ CV कंपनी को भेजा, वायरल हुई इमेज

Funny Job Application: आजकल नौकरी पाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं लेकिन एक शख्स ने जो किया वो वाकई सबसे हटकर था. इस व्यक्ति ने आधा प्रिंट किया हुआ रिज्यूमे भेजा और...

 
पूरा RESUME चाहिए तो पहले हायर करो मुझे... आधा प्रिंट किया हुआ CV कंपनी को भेजा, वायरल हुई इमेज
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 10, 2025, 12:56 PM IST
Share

Viral Resume On Reddit: आजकल नौकरी पाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं लेकिन एक शख्स ने जो किया वो वाकई सबसे हटकर था. इस व्यक्ति ने आधा प्रिंट किया हुआ रिज्यूमे भेजा और साथ में लिखा, "मुझे हायर करो, मेरी पूरी क्षमता जानने के लिए." यह मजेदार और चौंकाने वाला रिज्यूमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के लोकप्रिय पेज r/recruitinghell पर शेयर किया गया और तुरंत वायरल हो गया. इस रिज़्यूमे में बस उम्मीदवार का आधा चेहरा, एक साधारण सा करियर ऑब्जेक्टिव और बीच में मोटे अक्षरों में लिखा हुआ संदेश था – बाकी रिज्यूमे गायब!

ऊपरी हिस्से में लिखा था,  “आपकी कंपनी का हिस्सा बनना चाहता हूं जहां मैं अपने कौशल को बढ़ा सकूं, अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकूं, साथ ही एक कैरियर व्यक्ति के रूप में अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकूं.” लेकिन इसके बाद न तो एजुकेशन की जानकारी थी, न अनुभव और न ही कोई स्किल्स. बस खाली सफेद पेज और उस पर लिखा हुआ: “मेरी पूरी क्षमता के बारे में जानने के लिए मुझे काम पर रखें.”

रेडिट यूजर्स ने इस पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट किए. एक ने लिखा, “अब कंपनी जवाब में एक लूटबॉक्स भेजेगी, जिसमें 0.01% चांस होगा जॉब ऑफर का.” एक और यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “लगता है प्रिंटर बीच में रुक गया और पैसे मांगने लगा.” हालांकि कई लोगों ने इसे क्रिएटिव जीनियस भी बताया. एक यूजर ने कहा, “मैं मानता हूं, यह सबसे क्रिएटिव रिज्यूमे है जो मैंने लंबे समय में देखा. अगर मैं भर्तीकर्ता होता, तो इंटरव्यू के लिए कॉल जरूर करता. भले ही हायर न करूं, लेकिन ऐसा रिज़्यूमे नजरअंदाज नहीं कर सकता.”

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये जानबूझकर किया गया कोई मार्केटिंग स्टंट था या फिर प्रिंटर की गलती. लेकिन इतना जरूर है कि इसने हजारों लोगों को हंसी और सोचने का मौका दे दिया है कि नौकरी मांगने का तरीका भी एक कला हो सकती है.

Read More
{}{}