trendingNow12612428
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

न फेसबुक, न इंस्टाग्राम... बचपन में खोए हुए दोस्त को लड़की ने यूं खोज निकाला, लगाया सिर्फ 'इत्तू सा जुगाड़'

Found Childhood Friend: एक दिल छूने वाला वाकया हुआ जब 21 वर्षीय अमेरिकी छात्रा कैथरीना सेलिया ने चीनी सोशल मीडिया ऐप रेडनोट (Xiaohongshu) पर अपनी पुरानी चीनी दोस्ती को फिर से जोड़ने की कोशिश की.

 
न फेसबुक, न इंस्टाग्राम... बचपन में खोए हुए दोस्त को लड़की ने यूं खोज निकाला, लगाया सिर्फ 'इत्तू सा जुगाड़'
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 22, 2025, 05:27 PM IST
Share

Rednote App In China: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की मदद से बहुत सी असंभव सी लगने वाली चीजें संभव हो जाती हैं. ऐसा ही एक दिल छूने वाला वाकया हुआ जब 21 वर्षीय अमेरिकी छात्रा कैथरीना सेलिया ने चीनी सोशल मीडिया ऐप रेडनोट (Xiaohongshu) पर अपनी पुरानी चीनी दोस्ती को फिर से जोड़ने की कोशिश की. सिर्फ 22 घंटों में, चीनी नेटिजन्स की वजह से कैथरीना अपने खोए हुए दोस्त साइमन से मिल पाई.

 

सात साल बाद खोए दोस्त से जुड़ी काथरीना की खोज

कैथरीना सेलिया ने 15 जनवरी को रेडनोट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपनी पुरानी दोस्ती को फिर से जोड़ने की अपील की. कैथरीना ने बताया कि 2017 से 2018 के बीच वह अमेरिका के आयोवा राज्य के एक कैथोलिक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, जहां एक चीनी छात्र साइमन उनके क्लास में शामिल हुआ था. दोनों अच्छे दोस्त बने, लेकिन साइमन के चीन लौटने के बाद उनका संपर्क टूट गया था. कैथरीना ने वीडियो में कहा, “मुझे सभी नेटिजन्स की मदद चाहिए. साइमन, मैं तुम्हें मिस करती हूं, हमारी दोस्ती को मिस करती हूं.”

 

रेडनोट पर वीडियो वायरल

कैथरीना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे 45,000 से ज्यादा लाइक्स और 4,000 से ज्यादा कमेंट्स मिलीं. चीनी नेटिजन्स ने कैथरीना की मदद करने का वादा किया और कई सुझाव दिए. कैथरीना ने साइमन की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जिससे एक शख्स ने उसे पहचान लिया और उसे यह खबर दी कि साइमन खोजा जा रहा है. सिर्फ 22 घंटे में, एक शख्स ने कैथरीना के वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए कहा, “नमस्ते, मैं साइमन हूं. मुझे कभी नहीं लगा था कि हम पुराने दोस्त इस तरह से फिर से जुड़ेंगे। रेडनोट पर सभी की मदद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”

 

साइमन और कैथरीना की मुलाकात

साइमन फिलहाल अमेरिका में एक डिज़ाइनर के रूप में काम कर रहे हैं. इस चमत्कारी घटना ने सभी को हैरान कर दिया. 20 जनवरी को साइमन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने सभी का धन्यवाद किया. उसने कहा, “हम जितनी मदद और समर्थन की उम्मीद कर रहे थे, वह सब हमें मिला. हमें कभी नहीं लगा था कि हम रेडनोट के माध्यम से फिर से जुड़ेंगे. मैं सच में बहुत आभारी हूं.”

कैथरीना ने रेड स्टार न्यूज से कहा कि 16 जनवरी को उन्होंने साइमन से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी. उन्होंने कहा, “इतने सालों बाद हम फिर से जुड़ने में सफल हुए और पुराने दिनों को याद करते हुए बातचीत की. शायद एक दिन हम अमेरिका में फिर से मिलें.”

 

प्रेम या दोस्ती?

कैथरीना और साइमन के संबंध को लेकर कई चीनी नेटिज़न्स ने मजाक करते हुए उन्हें एक साथ होने की सलाह दी. हालांकि, कैथरीना ने स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता पूरी तरह से मित्रता का था. उसने कहा, “मैं ट्रांसलेशन ऐप्स का उपयोग करके हर चीनी कमेंट पढ़ रही हूं. कई लोग चाहते हैं कि हम साथ रहें, लेकिन मेरे लिए यह सिर्फ एक बहुत खास दोस्ती है.” इस दिल छूने वाली कहानी ने लोगों को भावुक कर दिया. एक व्यक्ति ने लिखा, “यह मजेदार है कि दोनों अमेरिका में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें एक चीनी ऐप और चीनी नेटिजन्स की मदद से एक-दूसरे से जुड़ने की जरूरत पड़ी.”

Read More
{}{}