trendingNow12687128
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

जॉब वाले SCAM से हो जाएं सावधान! इस कंपनी ने खुद किया अलर्ट, नौकरी के नाम पर लाखों का लालच

Nestle India Warns Job Fraud: नेस्ले इंडिया ने नौकरी चाहने वालों को एक भर्ती घोटाले के बारे में चेतावनी दी है, जिसमें कंपनी में रोजगार के अवसर देने का झूठा वादा किया जा रहा है. इस घोटाले में सालाना 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के आकर्षक वेतन के साथ कई पदों का विज्ञापन दिया जा रहा है.

 
जॉब वाले SCAM से हो जाएं सावधान! इस कंपनी ने खुद किया अलर्ट, नौकरी के नाम पर लाखों का लालच
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 20, 2025, 10:26 AM IST
Share

Nestle India: नेस्ले इंडिया ने नौकरी चाहने वालों को एक भर्ती घोटाले के बारे में चेतावनी दी है, जिसमें कंपनी में रोजगार के अवसर देने का झूठा वादा किया जा रहा है. इस घोटाले में सालाना 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के आकर्षक वेतन के साथ कई पदों का विज्ञापन दिया जा रहा है. हालांकि, नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने पुष्टि की है कि ये नौकरी के विज्ञापन फर्जी हैं. उन्होंने युवा और महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं को सतर्क रहने और ऐसे धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों का जवाब न देने की चेतावनी दी है, जो पॉप-अप या नकली वेबसाइटों पर दिखाई दे सकते हैं.

कैसे हुआ खुलासा?

नेस्ले इंडिया का ध्यान जिस फर्जी नौकरी के विज्ञापन पर गया, उसे पूजा दयाल नाम की एक लिंक्डइन यूजर ने शेयर किया था, जो अपनी लिंक्डइन बायो में खुद को रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट बताती हैं. उसने लिखा, "सभी को नमस्कार, हम नेस्ले में कई पदों के लिए भर्ती कर रहे हैं. 17 से 18 मार्च 2025 तक वर्चुअल इंटरव्यू. समय:- शाम 04:00 बजे." इसके जवाब में, सुरेश नारायणन ने विज्ञापन को फर्जी बताया और एक बयान जारी किया.

देखें पोस्ट-

सुरेश नारायणन ने लिंक्डइन पर लिखा, "नेस्ले इंडिया नौकरियों के लिए यह विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी, असत्य और घोर भ्रामक है. सभी युवा और महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं से अपील है कि वे इस या किसी भी विज्ञापन का जवाब न दें जो पॉप अप हो सकता है. नेस्ले इंडिया के सीएमडी के रूप में, मैं नहीं चाहता कि कहीं का भी कोई भी युवा इन ऊंचे प्रस्तावों से ठगा जाए! इसलिए कृपया जवाब न दें, और मैं व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर रहा हूं क्योंकि मुझे आपकी चिंता है."

कंपनी ने जारी की सूचना

नौकरी घोटाले के जवाब में, नेस्ले इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल दो आधिकारिक चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती करता है. नेस्ले इंडिया ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, "नेस्ले इंडिया या तो सीधे या उद्योग में विधिवत अधिकृत प्रतिष्ठित भर्ती एजेंसियों के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती करता है. हमारी भर्ती एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले या बाद में उम्मीदवारों से कोई राशि नहीं लेती हैं. हम इच्छुक उम्मीदवारों से सावधान रहने का अनुरोध करते हैं क्योंकि नेस्ले इंडिया किसी भी भर्ती एजेंसी को रोजगार के लिए सीधे 'ऑफर लेटर' जारी करने के लिए अधिकृत नहीं करता है."

Read More
{}{}