Trending Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक नए सोडे वाले भैया छाए हुए हैं, जिनकी स्टाइल और ड्रिंक बनाने का तरीका देखकर लोग डॉली चायवाले को भूलने लगे हैं. इस नए धुरंधर ने दूध, कोला और अलग-अलग फ्लेवर वाले सोडे को मिलाकर एक ऐसी अजीबो-गरीब ड्रिंक बनाई है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं.
Dolly chaiwala को टक्कर देने मार्केट में आया नया धुरंधर
वीडियो की शुरुआत में यह शख्स एक हाथ में गिलास और दूसरे में बोतल लेकर फिल्मी स्टाइल में दूध और कोला मिलाता है. जैसे ही वह इन दोनों चीजों को मिलाता है, उसमें इतना झाग उठता है कि आसपास खड़े लोग भी चौंक जाते हैं. फिर वह अलग-अलग फ्लेवर का सोडा मिलाकर उस झाग को और बढ़ा देता है. इस पूरे प्रोसेस के दौरान वो गिलासों को हवा में उछालता है, एक के ऊपर एक जमाता है और बिना गिरे गजब की कलाकारी दिखाता है लोग कह रहे हैं, "भैया सोडा बना रहे हैं या जादू दिखा रहे हैं?"
How does the glass not break… pic.twitter.com/koez4MXlTo
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) March 23, 2025
अतरंगी ड्रिंक बनाने का वीडियो हुआ वायरल
लोगों की सबसे बड़ी हैरानी इस बात को लेकर है कि दूध और कोला को कौन मिलाता है? लेकिन बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूध-कोला पीने का चलन काफी पुराना है. हालांकि, इस सोडे वाले ने उसमें जो सोडा और झाग मिलाया है, वो देखकर लोगों ने इसे ‘डायनामाइट ड्रिंक’ नाम दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को एक विदेशी शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. एक यूजर ने लिखा, "अगर मेरी केमिस्ट्री टीचर ने ऐसा एक्सपेरिमेंट कराया होता, तो मैं जरूर टॉप कर जाता." वहीं एक ने मजाक में लिखा, "इसे पीते ही या तो सुपरपावर मिलेगी या सीधे अस्पताल जाना पड़ेगा." डॉली चायवाले की तरह इस सोडे वाले ने भी अपनी अतरंगी स्टाइल और झागदार जादू से इंटरनेट पर धूम मचा दी है. लोग इसे नया सुपरस्टार बता रहे हैं और कह रहे हैं. डॉली चायवाला अब होशियार हो जाए!