ATM Power Cuts: भीषण गर्मी के साथ लगातार बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. तापमान बढ़ने के कारण लोग परेशान हैं और बिजली की कमी ने उनकी मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं. इस स्थिति ने लोगों को सड़कों पर उतरने और जवाबदेही की मांग करने के लिए मजबूर किया है. यूपी के झांसी में लगातार बिजली कटौती से नाराज सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. बिजली विभाग की ओर से कोई जवाब न मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर धरना दिया. उन्होंने तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की. यह प्रदर्शन झांसी में बिजली संकट की गंभीरता को दिखाता है.
एटीएम में शरण लेने को मजबूर
बिजली कटौती से परेशान लोग अब एटीएम में शरण ले रहे हैं. एक वायरल वीडियो में जयंती कुशवाहा नाम की महिला अपने तीन बेटों के साथ एक एटीएम में आराम करती दिखी. जयंती ने बताया, “हम यहां इसलिए हैं क्योंकि यहां बिजली है. रात और सुबह बिजली नहीं मिलती. इसलिए हम परिवार सहित एटीएम में आराम करने आए हैं.” उन्होंने कहा कि यह समस्या एक महीने से चल रही है और बिजली विभाग ने कोई जवाब नहीं दिया.
In UP's Jhansi, locals struggling with massive power cuts for the past month have now sought refuge at an ATM. pic.twitter.com/hszYyc67pN
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 20, 2025
सोशल मीडिया पर गुस्सा
सोशल मीडिया पर लोग उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “झांसी में बिजली की स्थिति बहुत खराब है.” एक अन्य ने कहा, “UPPCL सबसे भ्रष्ट और अक्षम विभाग है. इसे निजीकरण करना चाहिए.” कुछ यूजर्स ने बताया कि गर्मी और बिजली कटौती से गरीब लोग और जानवर लू से मर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दिन में घंटों बिजली कटौती से गर्मी में रहना मुश्किल है.”
गर्मी और लगातार बिजली कटौती ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है. बढ़ता तापमान और बिजली की कमी से लोग परेशान हैं. इस स्थिति ने लोगों को सड़कों पर उतरने और जवाबदेही की मांग करने के लिए मजबूर किया है. 18 मई को कांग्रेस नेता प्रदीप जैन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली वितरण के मुख्य अभियंता मोहम्मद सगीर के कार्यालय को सात घंटे तक घेरा. उन्होंने बिजली आपूर्ति सामान्य करने की मांग की. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सगीर ने अत्यधिक लोड को कटौती का कारण बताया और जल्द ही स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया.