trendingNow12584971
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: भारत के इस रेलवे स्टेशन के सामने फेल है विदेशी एयरपोर्ट! नॉर्वे राजदूत ने की खूब तारीफ

Cuttack railway station Video: नॉर्वे के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के पूर्व निदेशक एरिक सोल्हेम ने गुरुवार को ओडिशा के कटक रेलवे की तारीफ की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कटक रेलवे स्टेशन का एक वीडियो शेयर कर स्टेशन की भव्यता का बखान किया.

 
Video: भारत के इस रेलवे स्टेशन के सामने फेल है विदेशी एयरपोर्ट! नॉर्वे राजदूत ने की खूब तारीफ
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 02, 2025, 05:14 PM IST
Share

Cuttack Railway Station: नॉर्वे के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के पूर्व निदेशक एरिक सोल्हेम ने गुरुवार को ओडिशा के कटक रेलवे की तारीफ की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कटक रेलवे स्टेशन का एक वीडियो शेयर कर स्टेशन की भव्यता का बखान किया. आश्चर्य व्यक्त करने के अंदाज में लिखा कि यह कोई एयरपोर्ट नहीं, बल्कि भारत का एक रेलवे स्टेशन है, जिसे हाल ही में ओडिशा के कटक में खोला गया. एरिक सोल्हेम इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई बार भारत की तारीफ कर चुके हैं.

इससे पहले उन्होंने मीडिया को बताया था भारत ने अपने हरित भविष्य की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ ऊर्जा नीतियां इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही हैं. ये नीतियां न सिर्फ भारत को अपने नेट शून्य लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगी, बल्कि लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकलने का भी मौका देंगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि भारत की ये नीतियां देश को एक उज्जवल और स्थिर भविष्य की ओर ले जाएंगी.

 

 

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आठ दिसंबर को कटक रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया था. मंत्री ने बताया था यह 300 करोड़ रुपए की परियोजना है. इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है. इस परियोजना के तहत यात्रियों के आराम और बच्चों के खेलने की जगह समेत अन्य सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया था यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50 वर्षों के विकास की दृष्टि के अनुरूप है. अब यह परियोजना अपने अंतिम चरण में हैं. इसके बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी.

प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि पूर्व भारत के विकास से ही राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव हो सकेगा, जिसे देखते हुए ओडिशा को विशेष स्थान दिया गया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में रेलवे के 73,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी, जिसमें मयूरभंज और क्योंझर जिले के तीन प्रमुख रेलवे प्रोजेक्ट्स बंगीरिपोसी-गोरुमहिसन, बादामपहाड़-क्योंझर और बुधमारा-चाकुलिया शामिल हैं.

Read More
{}{}