trendingNow12751737
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

"जैसे लंका फूंकी वैसे फूंक दो पाकिस्तान को" भारत-पाक तनाव के बीच, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

India Pakistan Tensions viral Song: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चार महिलाओं का एक देशभक्ति से भरा वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे भक्ति गीत गा रही हैं. "जैसे लंका फूंकी थी, वैसे फूंक दो पाकिस्तान को." इस वीडियो की जोशीली भाषा और अंदाज लोगों को भावुक कर रही है और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.

"जैसे लंका फूंकी वैसे फूंक दो पाकिस्तान को" भारत-पाक तनाव के बीच, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
Shivam Tiwari|Updated: May 10, 2025, 02:06 PM IST
Share

India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से तनाव जैसे हालात बने हुए हैं. पाकिस्तान की तरफ से देश के कई शहरों पर मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं, जिनका भारतीय सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. करीब चार दिन से दोनों देशों के बीच तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है. भारत-पाक के बीच बढ़ती टेंशन से लोगों की मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. इसी तनाव के बीच वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें चार महिलाएं बैठकर एक भक्ति से भरा गीत गा रही हैं,"महाबीर, तुम हुकुम चला दो वीर हनुमान को, जैसे लंका फूंकी थी, वैसे फूंक दो पाकिस्तान को." इस वीडियो की भाषा और अंदाज बेहद दमदार है, इस वीडियो को देखकर लोग काफी जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं.

भारत-पाक तनाव के बाद इस वीडियो ने मचा दिया तहलका

 वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार महिलाएं पारंपरिक साड़ी में सजी हुई हैं और ढोलक-ताल की धुन पर एक जोशीला भक्ति गीत गा रही हैं. वह गीत रामायण के एक प्रसिद्ध प्रसंग से प्रेरित है, जिसमें हनुमान जी ने लंका को जलाया था. महिलाएं इस प्रसंग की तुलना करते हुए गा रही हैं कि अब वीर हनुमान की तरह भारत भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को फूंक देगा.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब शॉर्ट्स पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट रह हैं. एक यूजर ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “बस अब बहुत हो गया, पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है.” वहीं कुछ ने लिखा, “वीडियो छोटा है लेकिन बात सीधी दिल तक पहुंचती है.” एक यूजर ने लिखा,  “अब और सहन नहीं, पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना ही चाहिए.” एक अन्य यूजर ने  लिखा, “वीडियो छोटा है, लेकिन इसके शब्द पाकिस्तान के लिए भारी हैं.”

Read More
{}{}