Real Love Story: 25 साल की जुड़वां बहनें कारमेन और लुपिता एंड्राडे, जो जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं, फिर से चर्चा में हैं. इस बार वजह बेहद खास और इमोशनल है, कारमेन ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे डैनियल मैककॉर्मैक से शादी कर ली है. कारमेन और डैनियल की मुलाकात 2020 में डेटिंग ऐप ‘हिन्ज’ के जरिए हुई थी. पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने अमेरिका के कनेक्टिकट में एक सिंपल और शांत शादी की.
शादी के दौरान क्या हुआ?
कारमेन ने खुद इस अपडेट को अपने यूट्यूब वीडियो ‘ओवरड्यू अपडेट’ में शेयर किया. वीडियो में कारमेन ने अपने हाथ में पहनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहा, "मैंने शादी कर ली है." वहीं पास में बैठी लुपिता हंसते हुए कहती हैं, "मैंने नहीं की!" इससे साफ हो गया कि भले ही शरीर जुड़ा हो, लेकिन भावनाएं और इच्छाएं अलग-अलग हैं.
देखें वीडियो-
क्या दोनों बहनें एक जैसे विचार रखती हैं?
कारमेन शादीशुदा जिंदगी जीना चाहती थीं, जबकि लुपिता खुद को एसेक्शुअल मानती हैं और उन्हें शादी या रिलेशनशिप में कोई दिलचस्पी नहीं है. लुपिता ने यह भी कहा, “मैं शादी नहीं करना चाहती, लेकिन मुझे खुशी है कि कारमेन को वो सब मिला जिसकी उसे तलाश थी.” कारमेन और लुपिता का शरीर कमर से जुड़ा हुआ है, दोनों का एक ही पेल्विस और प्रजनन प्रणाली है. हालांकि, दिल, फेफड़े और पेट दोनों के अलग-अलग हैं. दोनों के पास दो-दो हाथ हैं लेकिन केवल एक पैर है. ये दोनों बहनें मूल रूप से मैक्सिको से हैं, लेकिन अमेरिका में पली-बढ़ीं.
बॉयफ्रेंड डैनियल से रिश्ता कैसे मजबूत हुआ?
कारमेन ने बताया कि जब वो पहली बार डैनियल से मिलीं, तब उन्हें उनके अलग शरीर की स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा, “डैनियल ने पहली बातचीत में मेरी कंडीशन को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा, जिससे मुझे लगा कि वो बाकी लोगों से अलग है.” यही बात उन्हें डैनियल की ओर खींच लाई.