Viral Snake Video: दुनिया में कई तरह के सांप होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई सांप बिना नर के ही बच्चे पैदा कर सकता है? यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ऐसा सच में होता है हम बात कर रहे हैं ब्राह्मिनी ब्लाइंड स्नेक (Brahminy Blind Snake) की जो दुनिया का सबसे छोटा सांप है और इस अद्भुत सांप की खासियत यह है कि इसके सिर्फ मादा होते हैं और ये बिना नर के बच्चे पैदा कर सकती हैं.
बिना नर के संतान पैदा करता है
यह सांप इतना छोटा है कि देखने में आपको यह केचुआ जैसा लगेगा. इतना छोटा और अद्भुत है कि कई लोग इसे देखकर धोखा खा जाते हैं और समझते हैं कि यह एक केचुआ है. अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहें तो सबसे पहले आपको इसके मुंह की तरफ देखना होगा, क्योंकि यह सांप बाकी सांपों की तरह अपनी जीभ बाहर निकालता है. इसके शरीर पर कोई खतरनाक दिखने वाली विशेषताएं नहीं होतीं और यह बिल्कुल जहरीला भी नहीं है.
इस सांप को नहीं होती है आंखें
ब्राह्मिनी ब्लाइंड स्नेक की सबसे खास बात यह है कि इसके पास आंखें नहीं होतीं. इसके बजाय इसके सिर पर बहुत छोटे काले बिंदु होते हैं जो इसे प्रकाश का अहसास कराते हैं. इन बिंदुओं की मदद से यह सांप समझ पाता है कि वह मिट्टी के ऊपर है या नीचे. ये सांप छोटे-छोटे कीड़े, चींटियां और दीमक खाते हैं. अब सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सांप सिर्फ मादा होते हैं और ये पार्थिनोजेनेसिस नामक प्रक्रिया से बच्चे पैदा करते हैं. इसे वर्जिन बर्थ भी कहते हैं यानी बिना नर का यह प्रक्रिया इस सांप को दुनिया का इकलौता एकलिंग जीव (parthenogenetic species) बना देती है. मतलब, मादा सांप खुद से ही बच्चे पैदा कर सकती है.
वैज्ञानिक भी हैं हैरान
वैज्ञानिकों ने अब तक जितने भी ब्राह्मिनी ब्लाइंड स्नेक्स देखे हैं वो सब मादा ही निकली हैं. इस प्रक्रिया से ये सांप पूरी तरह से स्वायत्त होते हैं और एकल जीवन जी सकते हैं, बिना नर सांप की मदद के यही कारण है कि यह सांप अपनी तरह का इकलौता जीव है और इसकी अद्भुत विशेषताएं वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य बनी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर भी इस सांप के बारे में कई वीडियो और पोस्ट्स वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो में एक लड़का इसे अपने हाथों में लिए नजर आता है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.