India Pakistan War News: पहलगाम आतंक हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान व पीओके में घुसकर 9 आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से हमला किया. इंडियन आर्मी के इस हमले से 75 आंतकियों को मौत के घाट उतारा गया और कई गंभीर रूप से घायल हुए. भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए बुधवार की देर रात को सटीक टारगेट मिसाइल हमला किया. हमले के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों में जबरदस्त खुशी देखने को मिली. कई सारे लोगों ने इस हमले के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दी. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट किया, जिसमें लिखा - 22 April मोदी को बता देना? 07 May मोदी ने बता दिया.
22 April: मोदी को बता देना ?
07 May: मोदी ने बता दिया #oprationsindoor pic.twitter.com/3Mb2dlPmJ5
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
पहलगाम का लिया बदला
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंटरनेट पर ऐसे कई सारे रिएक्शन वायरल हो रहे हैं और भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. सांसद मनोज तिवारी ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए हमले का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. दरअसल, पाकिस्तानी आतंकियों ने जब कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था तो वहां मौजूद पर्यटकों को 'मोदी से बता देना' वाली बात कही थी. इस नृशंस हमले के बाद भारतीयों में गुस्सा भरा हुआ था और सरकार से उम्मीद थी कि जवाबी कार्रवाई करेगा. 15 दिन के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला ले लिया और इस पर भारत के लोग बेहद ही खुश हैं. चलिए देखते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दिया और दिखा भी दिया
— Parmarth Suman Rai (@ParmarthSuman) May 6, 2025
Happy Diwali, Pakistan
Indian army Jai Hind #OperationSindoor pic.twitter.com/grYxrv26WZ— Vishal (@VishalMalvi_) May 6, 2025
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
Pakistan's defence system activated after #OperationSindoor pic.twitter.com/Do1EVQ6elh
— Krishna (@Atheist_Krishna) May 7, 2025
Kalma padwa diya.. #OperationSindoor pic.twitter.com/DLGfsB0Pdy
— Jo Kar (@i_am_gustakh) May 6, 2025
This is why we voted Modiji#OperationSindoor pic.twitter.com/8zMwlswekU
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) May 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, "बता दिया और दिखा भी दिया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हैप्पी दिवाली पाकिस्तान."